Advertisement


 

फतेहाबाद पुलिस ने चोरीशुदा बाईक सहित दो युवकों को किया गिरफ्तार, बाईक व केबल चोरी की 8 वारदातों का हुआ खुलासा




सलाम खाकी न्यूज़


फतेहाबाद, 23 सितम्बर। गांव भूथनकलां के खेत से ट्यूब्वैल केबल व स्प्रे पम्प चोरी करने के मामले में कार्यवाही करते हुए सीआईए फतेहाबाद की टीम ने दो युवकों को गांव माजरा के बस अड्डे के समीप से गिरफ्तार किया है। युवक जिस मोटरसाइकिल पर जा रहे थे, वह मोटरसाइकिल भी कुछ दिन पहले टैक्सी स्टैण्ड, फतेहाबाद के पास से चोरी का पाया गया है। पकड़े गए युवकों की पहचान कर्ण व धर्मबीर उर्फ सोनू निवासी भिरड़ाना के रूप में हुई है। पुलिस ने इनके पास से चोरीशुदा मोटरसाइकिल, 40 फुट केबल व ईंजन चलित स्प्रे पम्प बरामद कर माननीय अदालत में पेश किया जहां से इन्हें न्यायिक हिरासत में भेजा जाएगा। इस बारे सदर फतेहाबाद पुलिस ने 24 अगस्त को भूथनकलां के अमरजीत, कृष्ण कुमार व रोहताश की शिकायत पर खेत से केबल व ईंजन चलित स्प्रे पम्प चोरी का मामला दर्ज किया था। इस मामले में कार्यवाही करते हुए सीआईए की टीम ने दो युवकों को चोरीशुदा बाईक सहित काबू कर पूछताछ की तो चोरी की 8 वारदातों का खुलासा हुआ। पूछताछ में इन युवकों ने उक्त बाईक चोरी के अलावा ट्यूब्वैल से केबल चोरी की 7 वारदातों को अंजाम देने की बात कबूली वहीं कर्ण ने अपने अन्य साथी सहित भिरड़ाना के मकान से सिलैण्डर चोरी की बात भी कबूली है।



सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से

 ब्यूरो चीफ़

 उजागर सिंह की रिपोर्ट


---------------------------

No comments:

Post a Comment