Advertisement


 

फतेहाबाद पुलिस ने 1 नाजायज पिस्तोल 315 बोर व कारतूस सहित युवक को किया गिरफ्तार


सलाम खाकी न्यूज़

फतेहाबाद, 30 अक्तूबर।  अवैध हथियार रखने वालों पर कार्यवाही करते हुए थाना सदर टोहाना के अंतर्गत कुलां  पुलिस चौकी इंचार्ज एएसआई कपील देव ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए युवक की



 पहचान विकास कुमार उर्फ याकू निवासी तेजियां खेड़ा जिला सिरसा के रूप में हुई है। पुलिस ने उसके कब्जे से एक पिस्तोल 315 बोर व एक जिंदा कारतूस बरामद कर थाना सदर टोहाना में शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।


 आरोपी को आज माननीय अदालत में पेश कर हिसार जेल भेजा जाएगा। कुलां पुलिस चौकी की टीम एएसआई कपिल देव के नेतृत्व में गश्त के दौरान कुलां में पीर बाबा दरगाह के पास पहुंची तो सामने से पैदल आ रहा युवक पुलिस को देखकर घबरा गया और वापस मुड़कर तेज कदमों से चलने लगा। शक के आधार पर पुलिस ने उसे काबू कर तलाशी ली तो उसके पास से नाजायज पिस्तोल व जिंदा कारतूस बरामद हुआ।



सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से

 ब्यूरो चीफ़

 उजागर सिंह की रिपोर्ट





.....

No comments:

Post a Comment