*आड़ती की दुकान से लाखों रुपए की नगदी व मोटरसाईकिल चोरी करने वाला मुनीम करनाल पुलिस ने किया गिरफ्तार,*
*आरोपी के कब्जे से 4,40,000 रूप्ये नगद व मोटरसाईकिल की गई बरामद,*
सलाम खाकी न्यूज़
15 नवम्बर 2021 जिला पुलिस करनाल की डिटेक्टिव स्टाफ की टीम द्वारा आड़ती की दुकान से छह लाख चालीस हजार रूप्ये व एक मोटरसाईकिल चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी मुनीम को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। इस वारदात के संबंध में
शिकायतकर्ता हेमन्त कुमार पुत्र अशोक कुमार वासी न्यू प्रेम कालोनी जिला करनाल ने दिनांक 17.10.2021 को थाना शहर में एक शिकायत दी। जिसमें उसने बताया कि करनाल अनाज मण्डी में उसकी आड़त की दुकान है। उसने अपनी दुकान पर दिनांक 07.10.2021 को एक लड़का जिसका नाम सैंटी वासी गांव औगंद थाना निसिंग जिला करनाल को बतौर मुनीम माल की लिफ्टिंग के लिये नौकरी पर रखा था। दिनांक 16.10.2021 की शाम को हेमन्त उपरोक्त ने सैंटी के सामने अपनी दुकान की टेबल में 6,40,000 रूप्ये की नगदी रखी थी और अपने घर चला गया। जब हेमन्त अगले दिन सुबह दुकान पर आया तो उसे दुकान पर ना तो सैंटी मिला और ना ही टेबल में रखी नगदी मिली। बाद में चैक करने पर शिकायतकर्ता को उसकी प्लैटिना मोटरसाईकिल भी वंहा नही मिली। इस संबंध में सैंटी उपरोक्त के खिलाफ नामजद थाना शहर करनाल में धारा 381 आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया गया।
मामले की आगामी तफ्तीश एएसआई गुरमीत सिंह डिटेक्टिव स्टाफ करनाल को सौंपी गई। दौराने तफ्तीश दिनांक 11.11.2021 को *आरोपी सैंटी पुत्र शीशपाल वासी गांव औगंद थाना निसिंग जिला करनाल* को टीम के सहयोग से व विश्वसनीय साक्ष्यों के आधार पर नोएडा उत्तर प्रदेश से एक किराये के कमरे में से गिरफ्तार किया गया। आरोपी को दिनांक 12.11.2021 को पेश अदालत करके चार दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया। दौराने रिमाण्ड आरोपी से गहनता से पूछताछ की गई। पूछताछ में आरोपी द्वारा खुलासा किया गया कि वह अपनी एक प्रेमिका के साथ घूमने-फिरने व मौज मस्ती करने के लिये चोरी की गई नगदी व मोटरसाईकिल को लेकर फरार हो गया था और नोएडा में एक किराये का कमरा लेकर रहने लगा था। जब पुलिस टीम उक्त स्थान पर आरोपी को गिरफ्तार करने पंहुची तो आरोपी की प्रेमिका पुलिस के पंहुचने से पहले ही वंहा से जा चुकी थी और आरोपी को गिरफ्तार कर
लिया गया था। *दौराने रिमाण्ड नोएडा से किराये के कमरे में से 4 लाख 40 हजार रूप्ये की नगदी व कैथल बस अड्डा से चोरीशुदा प्लैटिना मोटरसाईकिल बरामद की गई।* आरोपी ने बताया कि बाकि रूप्यों को उसने खर्च कर दिया था। आरोपी को आज पेश अदालत करके न्यायिक हिरासत में भेजा गया।
सलाम खाकी न्यूज़ से
ब्यूरो चीफ़
उजागर सिंह की रिपोर्ट
.......
No comments:
Post a Comment