हरियाणा राज्य स्वापक नियत्रण ब्यूरो युनिट सिरसा ने श्रीकांत जाधव ADGP साहब के कुशल नेतृत्व में कार्य करते हुये नशा तस्करों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत एक नौजवान लडके को हैरोईन व स्कुटी सहित पकड़ने में सफलता हासिल की है ।
पकड़े गए आरोपीयान की पहचान चन्द्रप्रकाश पुत्र मोहन लाल वासी बुढाभाणा थाना बडागुढा के रूप में हुई है ।
हरियाणा राज्य स्वापक नियत्रण ब्यूरो युनिट सिरसा के प्रभारी उप निरीक्षक राकेश कुमार के नेतृत्व में ASI अशोक कुमार की टीम ने एक स्कुटी पर नौजवान लडके को स्कुटी सहित काबू करके मौका पर राजपत्रित अधिकारी को मौका पर बुलाकर उनके सामने तलासी ली गई ऩौजवान लडके के कब्जा से 20 ग्राम हैरोईन की बरामदगी हुई ।
जिस पर आरोपीयान व सप्लायर के खिलाफ मुकदमा नंबर 506 दिनांक 08.12.2021 धारा 21,61,85 NDPS ACT थाना सिविल लाईन सिरसा दर्ज करके आगामी कारवाही अमल में लाई जा रही है ।
No comments:
Post a Comment