पुलिस टीम की मेहनत रंग लाना शुरू हुई
आईजी राकेश आर्य
'ड्रग एवं हिंसा मुक्त, मेरा गांव-मेरी शान अभियान के तहत पुलिस ने शुरू किया गांव में सर्वे
गांव के दो युवाओं ने की नशा छोडऩे की इच्छा जाहिर,
पुलिस ने दोनों को नशामुक्ति केन्द्र में करवाया भर्ती,
सलाम खाकी न्यूज़
फतेहाबाद, 29। पुलिस महानिरीक्षक हिसार मंडल श्री राकेश कुमार आर्य के दिशा-निर्देशानुसार पुलिस अधीक्षक फतेहाबाद श्री सुरेन्द्र कुमार भोरिया के नेतृत्व में जिले को नशामुक्त करने को लेकर शुरू किए गए 'ड्रग एवं हिंसा मुक्त,
मेरा गांव-मेरी शान अभियान को आगे बढ़ाते हुए गांव हिजरावां कलां में पुलिस विभाग द्वारा गठित 5 सदस्यीय टीम ने ग्रामीण कमेटी को साथ लेकर गांव में सर्वे अभियान शुरू कर दिया है। इस अभियान के तहत दोनों कमेटियों के सदस्य गांव में घर-घर जाकर लोगों का
फीडबैक ले रही हैं। टीम द्वारा डोर टू डोर सर्वे में टीम द्वारा उस घर में रहने वाले लोगों बारे जानकारी, घर में कौन-कौन और कैसा नशा करता है, क्या वह नशा छोडऩा चाहता है आदि बारे जानकारियां जुटाई जा रही है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सर्वे दौरान गांव के दो व्यक्तियों ने नशा छोडऩे की इच्छा जाहिर की।
इस पर पुलिस विभाग द्वारा इन दोनों युवाओं को प्रोत्साहित करते हुए इन्हें न केवल नशामुक्ति केन्द्र में भर्ती करवा बल्कि इनका उपचार शुरू करवाया है वहीं नशामुक्ति केन्द्र में इन्हें किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो, इसके भी प्रबंध किए गए हैं। पुलिस कर्मचारी भी लगातार इन युवाओं की काऊंसलिंग कर इन्हें नशे जैसी दलदल से बाहर निकालने का प्रयास करेंगे।
एसपी ने कहा कि आईजी साहब के दिशा-निर्देशानुसार शुरू किए गए अभियान के शुरूआती चरण में ग्रामीणों का बेहद सहयोग मिल रहा है। आगामी दिनों में भी विभाग द्वारा ग्रामीणों के सहयोग से गांव में सर्वे जारी रहेगा और लोगों को नशा छोडऩे के लिए प्रेरित किया जाएगा। जो भी युवा नशा
छोडऩा चाहते हैं, उन्हें पुलिस विभाग द्वारा हरसंभव सहायता उपलब्ध करवाई जाएगी वहीं नशा का अवैध काम करने वालों की भी धरपकड़ कर उनके खिलाफ कार्यवाही की जा रही है।
सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से
ब्यूरो चीफ़
उजागर सिंह की रिपोर्ट
.......
No comments:
Post a Comment