Advertisement

पिस्तौल के बल पर लूट करने वाले गिरोह का हुआ पर्दाफाश ।


 

पुलिस अधीक्षक डॉ अर्पित जैन के कुशल नेतृत्व में जिला पुलिस सिरसा की सीआईए टीम द्वारा  पिस्तौल के बल पर लूट करने वाले गिरोह के एक आरोपी जसवंत पुत्र भजनलाल वासी ढाणी चानू शहीदां नेजा डेला को काबू किया। सीआईए इंचार्ज निरीक्षक प्रदीप कुमार की टीम द्वारा आज पिस्तौल के बल पर हुई लगातार वारदातों का पर्दाफाश किया गया है जहां दिनांक 16/12/21 को शाम के वक़्त हुई लूट में मुदई निर्मल सिंह पुत्र बलबीर सिंह वासी खैरा कलां ने बताया कि वह अपने मोटरसाइकिल पर सिरसा से ऐलनाबाद जा रहा था तभी 4 अनजान व्यक्ति द्वारा उसको रोककर उसका मोबाईल तथा मोटरसाइकिल लूट लिया तथा उसके बाद अगले दिन दिनांक 17/12/21 इस गिरोह के द्वारा गांव खैरेकां के पास एक दूसरी वारदात को अंजाम दिया गया इसमें मुदई  विक्रम वासी गांव बुर्ज भंगू से स्प्लेंडर मोटरसाइकिल पिस्तौल के बल पर लूट लिया। आरोपी ने पुलिस द्वारा पूछताछ में निम्नलिखित वारदातें कबुल की है

1 FIR NO 515 दिनांक 16/12/21 U/S 392/34 IPC 25/54/59 ARMS ACT PS सदर सिरसा।

2  FIR NO 516 दिनांक 17/12/21 U/S 392/34 IPC 25/54/59 ARMS ACT PS सदर सिरसा।

3 FIR NO 605 दिनांक 30/11/21 U/S 379A IPC  PS शहर फतेहाबाद।

4 FIR NO 157 दिनांक 08/05/21 U/S 379 B PS सदर सिरसा।

 आरोपी को विश्वसनीय सूचना के आधार पर थाना सदर के एरिया काबू किया गया । लूटे गये सामान के बारे में पूछताछ जारी है। लूट में शामिल अन्य आरोपियों की भी पहचान कर ली गई है जिनको काबू करने के लिए दबिश दी जा रही है।

आरोपी की शिक्षा- आरोपी 10वी तक पढ़ा लिखा है । आरोपी आर्थिक रूप से तंग था जो कि अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए वारदात करता था।



No comments:

Post a Comment