फतेहाबाद एंटी नारकोटिक्स सैल टीम ने 10.25 ग्राम हेरोइन सहित दो तस्करों को किया काबू।
सलाम खाकी न्यूज़
फतेहाबाद 30 जनवरी पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र सिंह भोरिया के दिशा निर्देश अनुसार जिला में चलाए गए नशा तस्करों की धरपकड़ विशेष अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए फतेहाबाद एंटी नारकोटिक्स सैल टीम सब इंस्पेक्टर महेंद्र सिंह के नेतृत्व में EHC दया राम, एचसी राजेश कुमार, व अन्य
पुलिस कर्मचारी टीम के साथ नशीला पदार्थो की रोकथाम हेतु गस्त पर थे। रतिया चुगी व वाल्मिकी चौक होते हुए तुलसीदास चौक की तरफ जा रहे थे तो सङक के दाहिनी तरफ G.G.M.S.S.S फतेहाबाद स्कुल के गेट के पास शीशम के पेङ के नीचे एक मोटर साईकिल पर
एक युवक बैठा था और एक युवक उसके पास खङा हुआ दिखाई दिये जो सामने पुलिस की गाडी को देखकर एकदम मोटर साईकिल को स्टार्ट करके मोटर साईकिल पर सवार होकर वापिस तुलसीदास चौक की तरफ मोटर साईकिल को भगाने लगे पुलिस को शक होने पर पीछा करते हुए मोटर साईकिल सवार दोनो युवकों को रूवाकर, पुलिस की गाङी देखकर मोटर साईकिल भगाने का कारण पुछा तो उन्होंने कोई सन्तोषजनक जबाब नही दिया । पुलिस ने जब पूछताछ की तो मोटर साईकिल चालक, ने अपना नाम अतुल उर्फ आशु पुत्र औमप्रकाश, वासी वार्ङ न0 3 पुरानी तहसील चौक फतेहाबाद बताया व मोटर साईकिल के पिछे बैठे लङके ने अपना नाम सुनील पुत्र पवन कुमार वासी रामनिवास मौहल्ला वार्ङ न0 2 फतेहाबाद बताया ।
पुलिस ने शक के आधार पर मौके पर ड्यूटी मजिस्ट्रेट बुलाकर नियम अनुसार तलाशी ली गई तो मोटर साईकिल के ब्राउज़र में काले रंग का एक बैग मिला पुलिस ने जब बेग की तलाशी ली गई उस बैग में हेरोइन बरामद हुई। ड्यूटी मजिस्ट्रेट की निगरानी में बरामद हेरोइन का वजन किया गया तो उसमें 10. 25 ग्राम हेरोइन बरामद हुई पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर थाना शहर फतेहाबाद में एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग अंकित कर आगामी कार्यवाही नियम अनुसार अमल में लाई जा रही है।
सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से
ब्यूरो चीफ़
उजागर सिंह की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment