Advertisement


 फतेहाबाद बस अड्डा पुलिस चौकी टीम ने दुकानों के ताले तोड़ने के आरोप में एक व्यक्ति को किया काबू।



सलाम खाकी न्यूज़


फतेहाबाद 11जनवरी थाना शहर फतेहाबाद के अन्तर्गत बस अड्डा पुलिस चौकी इंचार्ज एसआई महेंद्र सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने 8 जनवरी रात को कई दुकानों के ताले टूटने का मामला सामने आया था। जिस पर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार 

 किया है।



 चौकी इंचार्ज ने जानकारी देते हुए बताया कि उक्त आरोपी नशे करने का आदि ह । नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती था

 वहा से रात को भाग कर आ गया था। नशे की पूर्ति करने के लिए उसने दुकानों के ताले तोड़ने की कोशिश की थी पुलिस ने आरोपी को गिरफ़्र

 कर उसके खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है।


सलाम खाकी न्यूज़फतेहाबाद, से

 ब्यूरो चीफ़

 उजागर सिंह की रिपोर्ट













..

No comments:

Post a Comment