*नशा पूर्ति के लिए चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले दो आरोपी करनाल पुलिस ने किये गिरफ्तार,*
*आरोपियों के कब्जे से 22 हजार रुपये की नगदी की गई बरामद,*
सलाम खाकी न्यूज़
दिनांक 16 जनवरी 2022 करनाल, जिला पुलिस करनाल के थाना निसिंग की टीम द्वारा नशा पूर्ति के लिए चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले दो आदतन आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। ऐसी ही एक वारदात के संबंध में शिकायतकर्ता सुरेंद्र पुत्र रामपाल निसिंग जिला करनाल ने थाना निसिंग में एक शिकायत दी। जिसमें उसने बताया कि दिनांक 21.12.2021 को वह अपने परिवार सहित खाना खाकर सो गया था। जिसने रात को सोने से पहले एक थैला जिसमें 76 हजार रुपये की नगदी थी, को घर के कमरे में लगी एक खुंटी पर लटका दिया था। रात के समय कोई अज्ञात आरोपी आया और उस बैग को चोरी करके मौका से फरार हो गया। बाद में एक आरोपी की पहचान दीपू वासी निसिंग के तौर पर हुई। इस संबंध में आरोपी के खिलाफ थाना निसिंग में धारा 380,457 आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया गया।
मामले की आगामी तफ्तीश एएसआई सतीश कुमार थाना निसिंग को सौंपी गई। दौराने तफ्तीश कल दिनांक 15 जनवरी 2022 को टीम के सहयोग से चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले *दो आरोपियों 1. प्रदीप उर्फ दीपू पुत्र धूपा राम वासी वार्ड 02 निसिंग व 2. मनप्रीत सिंह उर्फ नानक पुत्र गुरदेव सिंह वार्ड 12 निसिंग* को विश्वसनीय सूचना पर निसिंग से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में आरोपी द्वारा उपरोक्त वारदात को अंजाम देने बारे खुलासा किया गया। आरोपियों ने बताया कि वह स्मैक का नशा करने के आदी हैं और चोरी की ऐसी वारदातों को करने के आदतन अपराधी हैं। आरोपियों के खिलाफ पहले भी तीन-तीन मामले चोरी के दर्ज रजिस्टर हैं। इनमें से कई मामलों में आरोपी जमानत पर बाहर चल रहे थे। जांच में पाया कि चोरी की वारदात को अंजाम देते समय आरोपी मनप्रीत उपरोक्त घर के बाहर खड़ा होकर पहरा दे रहा था। चोरी करते समय घर के सदस्यों द्वारा जाग जाने के कारण दोनों आरोपी चोरी करके मौका से फरार हो गए थे। *आरोपियों के कब्जे से 22 हजार रुपये की नगदी बरामद की गई है।* आरोपियों ने बताया कि उन्होंने बाकी रुपयों को नशा खरीदने के लिए खर्च कर दिए था। आरोपियों को आज पेश अदालत करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
सलाम खाकी न्यूज़ से
ब्यूरो चीफ़
उजागर सिंह की रिपोर्ट
.......
No comments:
Post a Comment