Advertisement



*नाजायज असला सहित एक युवक काबू, असला 32 बोर बरामद।*



थाना जुलाना पुलिस ने अवैध रुप से हथियार रखने वालों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए एक आरोपी को नाजायज असला सहित जुलाना से काबू किया है जिसके कब्जे से अवैध असला 32 बोर बरामद किया गया है। पकडे गए आरोपी की पहचान अजय वासी बैयांपुर सोनीपत के रुप में की गई है। आरोपी के खिलाफ थाना जुलाना में शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरु की गई है।





*थाना जुलाना प्रभारी निरीक्षक समरजीत सिंह* ने जानकारी देते हुए बताया कि जुलाना पुलिस की टीम आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम हेतु बस अड्डा जुलाना पर मौजूद थी कि *मुख्य सिपाही गुरमीत सिंह* को गुप्त सूचना मिली कि अजय वासी बैयांपुर सोनीपत के पास अवैध असला है जो कि इस समय जुलाना से लिजवाना कलां रोड पर रजवाहा पुल के ऊपर कहीं जाने की फिराक में खडा है। इस सूचना को विश्वसनीय मानते हुए पुलिस ने तुंरत मौके पर पहुंचकर बताए गए व्यक्ति को काबू किया। आरोपी का नाम पता पुछा तो उसने अजय वासी बैयांपुर सोनीपत बताया। जिसके बाद उसकी तलाशी ली गई तो उसकी दाहिनी जेब में एक पिस्तोल देशी 32 बोर पायी गई जिसकी मैग्जीन को खोलकर देखा तो वह खाली मिली। आरोपी अजय के खिलाफ थाना जुलाना में आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया व अदालत में पेश कर जिला जेल जींद भेज दिया गया है।


सलाम खाकी न्यूज़ से

 ब्यूरो चीफ़

 उजागर सिंह की रिपोर्ट








......

No comments:

Post a Comment