Advertisement




थाना सदर रतिया पुलिस ने 50 बोतल नाजायज  शराब सहित एक व्यक्ति को किया काबू।



फतेहाबाद 16 जनवरी अवेध शराब तस्करी करने वालों पर कार्रवाई करते हुए थाना सदर रतिया पुलिस ने एक व्यक्ति को नाजायज शराब सहित काबू करने में सफलता प्राप्त की है। थाना प्रभारी इंस्पेक्टर रमेश चंद्र ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस टीम रतिया रोड़ चंदों कलां टी प्वाइंट पर दौरान गस्त मौजूद थी। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी एक व्यक्ति रिंकू पुत्र काला सिंह  वासी चन्दोकलां नायाजय शराब बेचने का धन्धा करता है जो  नायाजय शराब की दो कैनीया लिये कही जाने के लिए साधन के इन्तजार मे 



 बिजली घर चन्दो कलां के पास बैठा है। पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए  मौके पर पहुँचकर देखा कि एक नौजवान लङका दो सफेद रंग की  कैनीया  लिये कही जाने के फिराक मे बैठा था जिसको पुलिस ने शक के आधार पर पूछताछ की तो   अपना नाम रिन्कु पुत्र काला सिँह पुत्र  वासी चन्दोकलां  बतलाया । दोनो कैनीयो को नियम अनुसार ढक खोल कर चैक किया तो दोनो कैनियो मे नाजायज  बरामद हुई । पुलिस ने तुरंत कार्यवाही करते हुए आरोपी को हिरासत में लेकर शराब बरामद कर थाना सदर रतिया में आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग अंकित कर आगामी कार्यवाहीं नियम अनुसार अमल में लाई गई।


सलाम खाकी न्यूज़  रतिया से

 तहसील प्रभारी

 हरपाल सिंह की रिपोर्ट






..…...
,

No comments:

Post a Comment