Advertisement




 

फतेहाबाद पुलिस की नशा तस्करों पर लगातार कार्यवाही।

 एंटी नारकोटिक्स सैल टीम  ने 35 ग्राम  हेरोइन सहितएक तस्कर को किया काबू।


 सलाम खाकी न्यूज़


फतेहाबाद, 9  जनवरी। पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र सिंह भोरिया के दिशा निर्देश अनुसार जिला में चलाए जा रहे  नशा तस्करों की धरपकड़ अभियान के तहत तस्करों पर शिकंजा कसते हुए।एंटी नारकोटिक्स सैल टीम फतेहाबाद ने गस्त के दौरान एक युवक को 35 ग्राम हेरोइन बरामद कर  थाना शहर रतिया में एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग अंकित किया है। सब इंस्पेक्टर महेंद्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया की पुलिस टीम गांव रत्ता खेड़ा की साइड गस्त पर थी । 




 एक युवक

 पुलिस को देखकर छुपने की कोशिश करने लगा पुलिस ने शक के आधार पर उसको  रुकवा कर उसकी तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से 35 ग्राम हेरोइन बरामद हुई आरोपी ने पूछताछ में अपना नाम कुलदीप कुमार पुत्र कश्मीर सिंह गांव रताखेड़ा बताया पुलिस ने आरोपी को काबू कर आगामी कार्यवाही  शहर थाना रतिया द्वारा अमल में लाई जा रही है।

सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से

 ब्यूरो चीफ़ उजागर सिंह


No comments:

Post a Comment