फतेहाबाद नागपुर पुलिस चौकी टीम ने सट्टा खाईवाली के आरोप में 5550 रुपए सट्टा राशि सहित एक व्यक्ति को किया काबू।
सलाम खाकी न्यूज़
फतेहाबाद 15 जनवरी सट्टा खाई वाली करने वालों पर कार्रवाई करते हुए रतिया सदर थाना के अंतर्गत नागपुर पुलिस चौकी इंचार्ज एसआई जितेंद्र सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने 5550 रुपए सट्टा राशि सहित एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।
चौकी इंचार्ज एएसआई जितेंद्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस टीम गांव हड़ोली की तरफ गस्त पर थी तभी पुलिस को सूचना मिली की एक व्यक्ति सट्टा खाई वाली का काम करता है। पुलिस ने तुरंत कार्यवाही करते हुए।
मौके पर पहुंचकर युक्त व्यक्ति को काबू कर उसके कब्जे से 5550 रुपएकी सट्टा राशि बरामद हुई आरोपी ने अपनी पहचान गुरमेल सिंह पुत्र हंसाराम निवासी गांव हडोली फतेहाबाद के रूप में हुई है। आरोपी के खिलाफ गैंबलिंग एक्ट के तहत सदर थाना रतिया में अभियोग अंकित कर आगामी कार्रवाई नियम अनुसार अमल में लाई है।
सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से
ब्यूरो चीफ़
उजागर सिंह की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment