हरियाणा स्टेट नारकोटिक्स कन्ट्रोल ब्यूरो के प्रमुख अतिरिक्त महानिदेशक श्रीकान्त जाधव भा.पु.से. के नेतृत्व मे सुमचे तस्करो के खिलाफ चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्यवाही करते हुए हरियाणा स्टेट नारकोटिक्स कन्ट्रोल ब्यूरो हिसार युनिट की टीम ने महत्वपूर्ण सुराग जुटाते हुए नशा तस्करो पर नकेल कस्ते हुए थाना उकलाना के क्षेत्र मे हरियाणा स्टेट नारकोटिक्स कन्ट्रोल ब्यूरो हिसार ईकाई ईन्चार्ज उप नि. संजय कुमार के नेतृत्व मे स. उप नि.हेमराज सिह ने अपने साथी कर्मचारी EASI संजय कुमार HC राजबीर, HC पंकज ,EHC सतीश कुमार, EHC वजीर, EHC सुभाष चन्द्र, महिला सिपाही कविता के साथ धर्मशाला वाली गली उकलाना नजदीक रेलवे स्टेशन रोड पर पकेड गये आरोपी सुनील कुमार पुत्र वेदप्रकाश वासी गांव खरक पुनिया जिला हिसार हाल किरायेदार धर्मशाला वाली गली नजदीक रेलवे स्टेशन रोड उकलाना जिला हिसार व पूजा पुत्री सुरेश कुमार वासी गांव बुढा खेडा हाल किरायेदार धर्मशाला वाली गली नजदीक रेलवे स्टेशन रोड उकलाना, जिला हिसार को गुप्त सुचना के आधार पर आरोपियान के खिलाफ बडी कार्यवाही करते हुए किराये के रिहायशी मकान से प्लास्टिक कट्टो मे 79 किलो 500 ग्राम गांजा नशीला पदार्थ डयुटी मजिस्ट्रैट की मौजुदगी मे बरामद कर आरोपियान को गिरफ्तार करने मे कामयाबी हासिल की है दोनो आरोपियान को कल अदालत मे पेश किया जायेगा रिमांड लेकर पूछताछ की जायेगी
No comments:
Post a Comment