Advertisement

12 ग्राम 65 मिलीग्राम हेरोइन/चिट्टा सहित एक व्यक्ति काबू



     पुलिस अधीक्षक श्री लोकेंद्र सिंह, आईपीएस के निर्देशानुसार नशीले पदार्थों का व्यापार करने वालो पर कार्रवाई करते हुए जिला पुलिस हिसार की नशा निरोधक पुलिस टीम ने इंदिरा कॉलोनी, दडौली रोड आदमपुर से एक व्यक्ति को 12 ग्राम 65 ग्राम हेरोइन/चिट्टा सहित काबू किया है। 

      उप निरीक्षक सतबीर सिंह ने बताया कि पुलिस टीम ने गस्त के दौरान सूचना के आधार पर इंदिरा कॉलोनी टिब्बा बस्ती दडौली रोड आदमपुर से एक व्यक्ति को काबू किया। नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम गांव किशनगढ़ जिला , हिसार निवासी रमेश कुमार बताया। नियमनुसार उपमंडल अभियंता एच0एस0ए0एम0 आदमपुर की मौजूदगी में तलाशी लेने पर रमेश कुमार से एक प्लास्टिक की थैली से 12 ग्राम 65 मिलीग्राम हेरोइन/चिट्टा बरामद हुआ। बरामद हेरोइन/चिट्टा को कब्जा पुलिस लेकर रमेश कुमार के खिलाफ थाना आदमपुर में NDPS एक्ट के तहत अभियोग अंकित कर गिरफ्तार किया गया है। आऱोपी से पूछताछ जारी है। आऱोपी को कल पेश अदालत किया जाएगा।



No comments:

Post a Comment