पुलिस महानिदेशक हरियाणा श्री प्रशांत कुमार अग्रवाल ने की रोहतक रेंज के पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक
मीटिंग में अपराध, कानून एवं व्यवस्था व अन्य मुद्दों पर की गई विस्तृत चर्चा
नशे को रोकने के लिए जल्द होगी हरियाणा भर में औचक छापेमारी
सलाम खाकी न्यूज़
चंडीगढ़-13 फरवरी 22- पुलिस महानिदेशक, हरियाणा श्री प्रशांत कुमार अग्रवाल ने रविवार को झज्जर का भ्रमण किया। झज्जर पहुंचने पर पुलिस महानिदेशक श्री प्रशांत कुमार अग्रवाल को झज्जर पुलिस के जवानों द्वारा सम्मान स्वरूप सलामी दी गई।
लघु सचिवालय झज्जर में स्थित कॉन्फ्रेंस हॉल में उन्होंने रोहतक रेंज के पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में अपराध, कानून एवं व्यवस्था व अन्य मुद्दों से संबंधित विषयों की समीक्षा की गई। बैठक से पूर्व रोहतक रेंज के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्री संदीप खिरवार व पुलिस के अन्य उच्च अधिकारियों द्वारा डीजीपी हरियाणा का झज्जर पहुँचने पर स्वागत किया गया।
इस अवसर पर श्री संदीप खिरवार आईपीएस एडीजीपी रोहतक रेंज रोहतक, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोनीपत श्री राहुल शर्मा, पुलिस अधीक्षक झज्जर श्री वसीम अकरम, पुलिस अधीक्षक रोहतक श्री उदय सिंह मीणा, पुलिस अधीक्षक भिवानी श्री अजित सिंह, पुलिस अधीक्षक चरखी दादरी श्री दीपक गहलावत, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रोहतक श्री हेमेंद्र मीना व श्री कृष्ण कुमार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सोनीपत उपासना व
श्रीमती निकिता खट्टर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक झज्जर श्री विक्रांत भूषण, श्री अमित यशवर्धन व श्रीमती भारती डबास, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भिवानी श्री हितेश यादव, सहायक पुलिस अधीक्षक सापला श्रीमती मेधा भूषण, सहायक पुलिस अधीक्षक सोनीपत श्रीमती दीप्ति गर्ग व अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद रहे है।
मीटिंग के दौरान अनेक विषयों तथा आपराधिक आंकड़ों की तुलनात्मक समीक्षा करते हुए पुलिस के उच्च अधिकारियों द्वारा विस्तृत विचार विमर्श किया गया। जिनमें तुलनात्मक आपराधिक आंकड़ों के साथ-साथ स्थानीय एवं विशेष प्रावधानों के तहत आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम करना, लंबित शिकायतों काजल से जल्द निपटारा, उदघोषित अपराधी, बेल जंपर, मोस्ट वांटेड तथा आपराधिक गिरोह की धरपकड़ के लिए की गई कार्यवाही, मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त दोषियों की संपत्ति को
अटैच करने की कार्रवाई, शस्त्र लाइसेंसों का विश्लेषण, तेल पाइपलाइन की सुरक्षा के लिए किए गए प्रबंध व दर्ज मामलों के जांच पड़ताल की कार्यवाही, चिन्हित अपराधों की रोकथाम के लिए निगरानी, मादक एवं नशीले पदार्थों, जुआ सट्टा, अवैध शराब की तस्करी तथा अवैध असलाह को पकड़ने के लिए चलाए गए विशेष अभियान के दौरान प्राप्त की गई कार्यवाही की समीक्षा, क्षेत्र में शांति एवं कानून व्यवस्था के हालात की समीक्षा, न्यायिक परिसरों की सुरक्षा व्यवस्था, प्रशासनिक
कार्य एवं वेलफेयर के मुद्दे, विभागीय जांच के मामलों संबंधी निष्पादन की कार्रवाई, राष्ट्रीय व राज्य राजमार्ग एवं अपराध की दृष्टि से संवेदनशील एरिया में पुलिस की मौजूदगी एवं निगरानी इत्यादि विषयों की समीक्षा करते हुए विस्तार पूर्वक चर्चा की गई।
पुलिस महानिदेशक हरियाणा श्री पी के अग्रवाल ने बैठक में मौजूद पुलिस अधिकारियो को संबोधित करते हुए कहा कि संगीन किस्म के अपराधों से जुड़ी शिकायतों की गहनता से जांच करके त्वरित कार्रवाई की जाए। इसके अलावा नशा तस्करी के अवैध धंधे पर अंकुश लगाने व नशाखोरी का अवैध कार्य करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में जाए। उन्होंने सभी जिलों के मोस्टवांटेड, उद्घोषित अपराधियों, बेल जम्परों व पैरोल जम्पर अपराधियों को पकड़ने के लिए गम्भीरता से कार्यवाही करने के निर्देश दिए। अपराधों की रोकथाम, शांति एवं कानून व्यवस्था को दुरुस्त बनाए रखने के लिए किए गए प्रबंधों की समीक्षा करते हुए डीजीपी ने कहा कि सभी पुलिस अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में सुरक्षा के पर्याप्त प्रबंध सुनिश्चित करें, ताकि कानून व्यवस्था एवं शांति बनी रहे। पुलिस विभाग के खुफियां तन्त्र को मजबुत करने पर बल देते हुए उन्होंने अपराधिक मामलों जैसे आर्म्स एक्ट व एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज केसों का गहनता से अनुसंधान करने व केस की तह तक जाने के निर्देश दिए।
ताकि अपराधियों के नेटवर्क का पता चल सके व प्रभावी कार्रवाई कर अपराध की पुनरावृति को रोका जा सके। अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि ज्यादा से ज्यादा पुलिस फोर्स सडको पर अलर्ट नजर आनी चाहिये, जिससे आमजन व महिलाऐं स्वयं को सुरक्षित महसूस कर सकें। उन्होने महिलाओ के विरुद्ध अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए सार्वजनिक स्थानों पर कड़ी निगरानी रखने व ऐसी शिकायतो पर त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिए। यातायात को बाधारहित बनाए रखना के लिए पुख्ता प्रबंधन पर बल देते हुए उन्होने कहा कि लोगो को सडक जाम से निजात दिलवाने के लिये योजनाबद्ध व प्रभावी तरीके से कार्यवाही की जाए। उन्होने कहा कि हरियाणा पुलिस की छवि अच्छी है, इसे और बेहतर बनाने की दिशा मे कार्य करना है, जोकि सेवा, सुरक्षा, सहयोग की वचनबद्धता, मेहनत व परिणामों पर निर्भर है। हरियाणा पुलिस के पास संसाधनो की कमी नही है, उनका बेहतर उपयोग किया जाना चाहिए। हमे आम जनता के प्रति समर्पित (परिणाम उन्मुख) पुलिस बनने की दिशा मे काम करना है। हमे अपनी कार्यशैली को ओर अधिक प्रभावी, कुशल व कानून सम्मत बनाना होगा।
क्राइम समीक्षा मीटिंग के दौरान डीजीपी ने सभी पुलिस अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस को सड़कों पर लगातार दृश्यता और अपराधियों तक पहुंच बनानी होगी। थाने में आने वाले हर व्यक्ति की सुनवाई हो और उसकी शिकायत पर तुरंत कार्यवाही की जाए। जांच के स्तर को बेहतर किया जाए, जिससे दोषियों को सजा दिलाने की दर को बढ़ाया जा सके। जांच में तकनीक का बेहतर इस्तेमाल किया जाए। बीट सिस्टम को और मजबूत किया जाए। प्रत्येक पुलिस अधिकारी अपने अधीन कार्यरत पुलिस कर्मचारियों की कार्यकुशला को पहचाने तथा उसके अनुरुप ही उनसे कार्य लिया जाए। हरियाणा पुलिस द्वारा जवानों के कल्याण की तरफ भी ध्यान दिया जा रहा है। अनेक कल्याणकारी योजनाएं जवानों के लिए चलाई जा रही है। जवानो के स्वास्थ्य व सेहत का ध्यान रखते हुए अपने स्तर पर जरुरी कदम उठाए। जवानों के लिए सुविधाओं को और बेहतर किया जाए। अच्छे कार्य के लिए जवानों को उचित इनाम व नियमानुसार समय पर तरक्की सुनिश्चित की जाए। उचित समय पर पदोन्नति देने के अलावा पुलिसकर्मियो के आवास, चिकित्सा और उनके बच्चों के लिए बेहतर शिक्षा सुविधा बारे विशेष ध्यान रखा जाए।
मीटिंग के पश्चात पत्रकारों के रूबरू होते हुए डीजीपी श्री प्रशांत कुमार अग्रवाल ने झज्जर पुलिस द्वारा नशा तस्करों के खिलाफ की गई कार्रवाई व भारी मात्रा में नशीले पदार्थ गांजा की खेप के साथ तीन आरोपियों को पकड़े जाने पर प्रशंसा करते हुए झज्जर पुलिस को शाबाशी दी। उन्होंने पत्रकारों के अनेक विषयों पर किए गए सवालों का जवाब देते हुए कहा कि नशा तस्करी में लिप्त दोषियों की संपत्ति को अटैच करने तथा वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए पुलिस द्वारा गंभीरता से कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। साईबर क्राईम के साथ-साथ प्रदेश में नशा तस्करी से निपटने के लिए ठोस कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने हरियाणा पुलिस की कार्यशैली व भविष्य की योजनाओं बारे विस्तृत जानकारी दी।
सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से
ब्यूरो चीफ़
उजागर सिंह की रिपोर्ट
.
.....
No comments:
Post a Comment