*असंध स्पेशल स्टाफ पुलिस ने 520 ग्राम अफीम सहित एक तस्कर को किया काबू।*
*आरोपी के कब्जे से 520 ग्राम अफीम की गई बरामद,*
सलाम खाकी न्यूज़
दिनांक 18 फरवरी 2022 करनाल, जिला पुलिस करनाल की स्पेशल यूनिट असंध की टीम द्वारा एक आरोपी को अफीम की तस्करी करते हुये गिरफ्तार करने में कायमाबी हासिल की है। आज दिनांक 18 फरवरी को दोपहर के समय एएसआई अशोक कुमार स्पेशल यूनिट असंध की अध्यक्षता में टीम अपराध रोकथाम हेतू थाना सदर करनाल के एरिया में मौजूद थी। उसी समय टीम को विश्वसनीय सूचना प्राप्त हुई कि बलजीत वासी हरिद्वार जो फिलहाल मोहदीनपुर में किराये के मकान में रहता है, वह अफीम बेचने का काम करता है। जो आज भी अफीम लेकर आने वाला है। *प्राप्त सूचना के आधार पर टीम द्वारा आरोपी बलजीत सिंह पुत्र शीशा सिंह वासी गांव बुकनपुर थाना लक्सर जिला हरिद्वार राज्य उत्तराखण्ड हाल किरायेदार मोहदीनपुर जिला करनाल को नंगला मेघा चौक के पास गांव मोहदीनपुर की तरफ नाकाबंदी करके गिरफ्तार किया गया। तलाशी लेने पर आरोपी के कब्जे से 520 ग्राम अफीम बरमाद की गई।* इस संबंध में आरोपी के खिलाफ थाना सदर करनाल में एनडीपीएस एक्ट की धारा 18 के तहत मामला दर्ज किया गया।
मामले की आगामी तफ्तीश उप निरीक्षक रणबीर सिंह स्पेशल यूनिट असंध की टीम को सौंपी गई। दौराने तफ्तीश पूछताछ में आरोपी द्वारा खुलासा किया गया कि वह अफीम बेचने का काम करता है और उपरोक्त अफीम को मध्यप्रदेश के गुना जिला के पास के एक गांव से एक व्यक्ति से एक लाख रूप्ये में खरीदकर लाया था। आरोपी को आज पेश अदालत करके पांच दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया है। दौराने रिमाण्ड आरोपी से गहनता से पूछताछ की जायेगी व इस अवैध नशे की सप्लाई चैन का पता लगाकर आरोपियों को गिरफ्तार किया जायेगा व मामले का खुलासा किया जायेगा।
सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से
ब्यूरो चीफ़
उजागर सिंह की रिपोर्ट
.....
No comments:
Post a Comment