हालाकि 3 ज़िलों के उपायुक्त हैं दूसरे राज्यों से डेपुटेशन पर आए आईएएस अधिकारी.
चंडीगढ़- मंगलवार 8 फरवरी
को हरियाणा सरकार के मुख्य सचिव के अंतर्गत आने वाले कार्मिक विभाग द्वारा जारी दो दर्जन आईएएस (भारतीय प्रशासनिक सेवा ) और एचसीएस (हरियाणा सिविल सेवा ) अधिकारियों के ताज़ा तैनाती और तबादला आदेश में प्रदेश में 6 ज़िलों के डीसी (उपायुक्त ) भी बदले गए हैं.
ताज़ा प्रशासनिक फेरबदल में 2012 बैच के आईएएस अजय सिंह तोमर को सिरसा ज़िले का डीसी तैनात किया गया हैं जबकि सिरसा के निवर्तमान डीसी 2014 बैच के आईएएस अनीष यादव अब सीएम सिटी करनाल के उपायुक्त होंगे. करनाल में अब तक डीसी के पद पर तैनात 2013 बैच के निशांत कुमार यादव को गुरुग्राम का डीसी तैनात किया गया है. वहीं नूहं के उपायुक्त पद पर तैनात 2012 बैच के आईएएस शक्ति सिंह अब रोहतक ज़िले के डीसी होंगे. 2013 बैच के वीरेंद्र दहिया अब जींद के नए डीसी होंगे.वहीं 2014 बैच के आईएएस मनोज कुमार -2 नूहं ज़िले के नए उपायुक्त होंगे.
पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट के एडवोकेट हेमंत कुमार ने बताया कि जब भी कोई व्यक्ति आईएएस (भारतीय प्रशासनिक सेवा ) अधिकारी नियुक्त होता है, बेशक वह यूपीएससी (संघ लोक सेवा आयोग ) द्वारा प्रति वर्ष आयोजित की जाने सिविल सेवा परीक्षा उत्तीर्ण कर अर्थात सीधी भर्ती में चयनित होकर बना हो अथवा प्रदेश सिविल सेवा (एससीएस ) या गैर सिविल सेवा (नॉन-एचसीएस ) कोटे से प्रमोट होकर बना हो, उसकी यही चाह होती है कि वह जल्द ही अपने प्रदेश के किसी ज़िले का डीसी (डिप्टी कमिश्नर ) तैनात हो.
बहरहाल, ताज़ा प्रशासनिक फेरबदल के बाद प्रदेश के सभी ज़िलों के मौजूदा डीसी के आधिकारिक रिकॉर्ड का अध्ययन करने के बाद हेमंत ने बताया कि वर्तमान में प्रदेश के कुल 22 ज़िलों में से 9 में डीसी के पद पर एचसीएस (हरियाणा सिविल सेवा ) से पदोनत्त होकर आईएएस बने अधिकारी शामिल हैं जो सभी अधिकारी मई, 2019 में ही प्रोमोट हुए थे. हालाकि उन्हें उनके एचसीएस कैडर में सेवा की अवधि के आधार पर अलग अलग वर्षो के आईएएस अलोटमेंट वर्ष प्रदान किये गये थे.
प्रदेश के एक ज़िले में नॉन-एचसीएस कोटे से आईएएस में नियुक्त अधिकारी उपायुक्त के पद पर तैनात हैं.
इनके अलावा 3 ज़िलों में दूसरे प्रदेशों के कैडर से हरियाणा कैडर में डेपुटेशन (प्रतिनियुक्ति ) पर आये आईएएस अधिकारी तैनात हैं जबकि 9 ज़िलों में हरियाणा कैडर के यूपीएससी की सीधी भर्ती में चयनित होकर नियुक्त हुए आईएएस बतौर जिलों के डीसी तैनात है.
हेमंत ने बताया कि वर्तमान में प्रदेश के 9 ज़िलों – पंचकूला, कुरुक्षेत्र, फतेहाबाद, चरखी दादरी, पानीपत, रोहतक, जींद, रेवाड़ी और सोनीपत के डीसी पद पर तैनात अधिकारी एचसीएस से पदोनत्त होकर आईएएस बने अधिकारी है. इन सभी को पदोनत्ति के साथ ही हरियाणा कैडर अलॉट किया गया था. इसी प्रकार भिवानी में वर्ष 2013 में नॉन-एचसीएस कोटे से आईएएस नियुक्त डॉ. रिपुदमन सिंह ढिल्लों डीसी तैनात हैं.
वहीं प्रदेश के 9 ज़िलों – अम्बाला, यमुनानगर, कैथल, गुरुग्राम, हिसार, करनाल, सिरसा, महेंद्रगढ़ और नूहं में डीसी के पद पर यूपीएससी की सीधी भर्ती में चयनित होकर बने आईएएस, जिन्हे हरियाणा कैडर अलॉट किया गया था, वह तैनात हैं.
हालांकि प्रदेश के तीन ज़िले झज्जर, पलवल और फरीदाबाद में दूसरे प्रदेश कैडर से हरियाणा में डेपुटेशन पर आये आईएएस अधिकारी डीसी के पद पर तैनात हैं. झज्जर में मणिपुर कैडर के 2010 बैच के आईएएस शाम लाल पुनिया बतौर डीसी तैनात है. इसी प्रकार फरीदाबाद में ए.जी.एम.यूटी. कैडर के 2010 बैच के जीतेन्द्र यादव जबकि पलवल में मणिपुर कैडर के 2013 बैच के आईएएस कृष्ण कुमार ज़िले के डीसी हैं.
--
No comments:
Post a Comment