शहर रतिया पुलिस ने दुकान में चोरी के मामले में कबाड़ी सहित दो आरोपियों को किया गिरफ्तार, नगदी व पीतल व कांशी के बर्तन बरामद,
सलाम खाकी न्यूज़
फतेहाबाद, 26 फरवरी। शहर रतिया पुलिस ने मेन बाजार स्थित एक दुकान में चोरी मामले में तत्परता से कार्यवाही करते हुए चोरी का सामन रखने के आरोप में कबाड़ी सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवकों की पहचान सोनू उर्फ रमता निवासी रतिया व मजनू राम उर्फ मदन राम निवासी अहरवां के रूप में हुई है। पुलिस ने सोनी को जहां
लाली मोड रतिया से गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 200 रुपये की नगदी बरामद की वहीं चोरी का समान रखने के आरोप में मजनूराम को अहरवां से गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी शुदा 31 किलो पीतल व कांशी के बर्तन व एक डीवीआर भी बरामद की है। दोनों को आज माननीय अदालत में पेश किया जाएगा। इस बारे रतिया पुलिस ने 21 फरवरी का टिब्बा कालोनी रतिया निवासी
राजकुमार की शिकायत पर चोरी का मामला दर्ज किया था। शिकायत में बताया था कि मेन बाजार स्थित उसकी बर्तनों की दुकान से अज्ञात व्यक्ति नगदी और बर्तन चोरी कर ले गए हैं। इस मामले में कार्यवाही करते हुए जांच अधिकारी एचसी सत्यवान की टीम ने अहम सुराग जुटाने हुए चोरी के आरोप में सोनू उर्फ रमता निवासी रतिया को गिरफ्तार कर इनसे पूछताछ की तो उसने पुलिस को बताया कि इस चोरी की वारदातमेरे दो साथी और शामिल है। हमने चोरी का सामन मजनूराम निवासी अहरवां को बेच दिया था। पुलिस ने इस मामले में अब तक दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे चोरी शुदा सामान को बरामद कर लिया है और पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है जो जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होंगे।
सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद रतिया से
तहसील प्रभारी
हरपाल सिंह की रिपोर्ट
--------------------
No comments:
Post a Comment