शहर रतिया पुलिस ने सट्टेबाजी करते एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार, 10130/-रुपये की नगदी बरामद,
सलाम खाकी न्यूज़
फतेहाबाद, 26 फरवरी। शहर रतिया पुलिस ने जुआ अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए सार्वजनिक स्थान पर सट्टेबाजी करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 10130/- रुपये की सट्टाराशि बरामद की है। शहर रतिया
पुलिस टीम गश्त के दौरान जब फतेहाबाद रोड नहर पुल रतिया पहुंचे तो उन्हें सूचना मिली कि एक व्यक्ति अपनी ईन्वैटर बैटरी नाम की दुकान के आगे सट्टेबाजी का काम कर रहा है। इस सूचना पर कार्यवाही करते हुए पुलिस ने उक्त व्यक्ति को मौके से काबू कर उसके कब्जे से 10130/- रुपये की सट्टा राशि बरामद की।
सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद रतिया से
तहसील प्रभारी
हरपाल सिंह की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment