परिचित बनकर खाते से उड़ाए 47 हजार:रोहतक में मायके आई महिला के अकाउंट में पहले 2 रुपए डाले, फिर निकाल ली रकम
रोहतक में एक महिला से साइबर ठग ने फोन पर परिचित बनकर बातचीत करने के बाद 47 हजार रुपए की ठगी कर ली। आरोपी ने महिला से उसके खाते की डिटेल मांग ली। उसके बाद महिला के खाते में दो रुपये डालते ही अगले पल 47 हजार रुपए निकाल लिए। महिला ने बैंक को सूचित कराने के साथ-साथ पुलिस को शिकायत देकर साइबर ठग के खिलाफ केस दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
सलाम खाकी न्यूज से क्राईम रिपोर्ट सुमित कुमार
No comments:
Post a Comment