Advertisement


 

फतेहाबाद जाखल पुलिस की मेडिकल नशा तस्करों पर कार्यवाही जारी, दूसरे दिन 320 नशीली गोलियां सहित पंजाब के एक युवक को किया गिरफ्तार,


 सलाम खाकी न्यूज़


फतेहाबाद, 15 फरवरी। पुलिस अधीक्षक श्री सुरेन्द्र सिंह भोरिया द्वारा शुरू किए गए नशामुक्त फतेहाबाद अभियान में दूसरे दिन भी फतेहाबाद पुलिस ने सैंकड़ों नशीली गोलियों सहित पंजाब के एक युवक को पंजाब बॉर्डर के पास से गिरफ्तार किया है। पकड़े गए युवक ने अपना नाम राम अवतार उर्फ काला निवासी लेहलखुर्द (पंजाब) के रूप में हुई है। थाना जाखल में उसके खिलाफ एनडीपीएस



 एक्ट के तहत मामला दर्ज कर माननीय अदालत में पेश किया जहां से उसे असली सप्लायर बारे पूछताछ के लिए पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा। थाना जाखल पुलिस की टीम एएसआई हरपाल सिंह के नेतृत्व में पंजाब विधानसभा चुनावों के मद्देनजर जाखल मण्डी में बलरां नाका पर वाहनों की जांच कर रही थी। इसी दौरान बलरां गांव की तरफ से मोटरसाइकिल पर आ रहा युवक सामने पुलिस नाकाबंदी देख घबरा गया और बाईक को वापस मोडऩे लगा। शक के आधार पर पुलिस ने उसे काबू कर पूछताछ की और तलाशी ली तो उसके कब्जे एक लिफाफे में भी 320 नशीली गोलियां बरामद हुई है।


सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से

 ब्यूरो चीफ़

 उजागर सिंह की रिपोर्ट





****

No comments:

Post a Comment