Advertisement

नहर में तैरता आया किशोर का शव

 


नहर में तैरता आया किशोर का शव:सफीदों में हांसी-बुुटाना नहर से पुलिस ने निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा; अभी पहचान नहीं

जींद के सफीदों में हांसी-बुुटाना नहर में किशोर का शव मिलने से सनसनी फैल गई। मौके पर काफी संख्या में आसपास के लोग जमा हो गए। घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी साधू राम मौके पर पहुंचे और निरीक्षण किया। बालक के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया है। फिलहाल उसकी पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस छानबीन में लगी है।


 सलाम खाकी न्यूज से क्राईम रिपोर्ट सुमित कुमार

No comments:

Post a Comment