हरियाणा स्टेट नारकोटिक्स कंट्रौल ब्यूरों का नशे पर प्रहार
सिरसा....... श्री शनि महाराज की विशेष अनुकंपा से फाल्गुन बदि दशमी शनिवार के पावन पर्व पर गावं चोबुर्जा शनिदेव मन्दिर में दिन में विशाल जागरण का आयोजन किया गया। इस सिलसिले में दुर्गा इंटरप्राइजिज भादरा बाजार से सुनिल अग्रवाल ने बताया कि शनिवार 26 फरवरी को सुबह 8 बजे श्री कृष्णा प्रणामी गऊशाला में गऊओं को भोग लगाकर शनिदेव मन्दीर में हवन कर शनिदेव जी को भोग लगा प्रसाद वितरण करके दोपहर सवा 1 बजे मारूती भजन मण्ड़ल सिरसा द्वारा भजनों के माध्यम से शनि महिमा का गुणगान शुरू किया गया | गायक कलाकार सन्दीप जसोरियां, दर्शन एवं अन्य कलाकारों ने शनिदेव के भजनों से जागरण में आऐ हजारों श्रदालु झुमने पर मजबुर कर दिया ओर गणपति आर्ट ग्रूप सिरसा द्वारा शंकर भगवान व शनिदेव जी की झांकियों की अद्भुत प्रस्तुतियों ने भक्तों का मन मोह लिया ।
दिन में हुऐं विशाल जागरण में आऐं हजारों श्रदालुओ ने शनिदेव मन्दिर में माथा टेका ओर शनि महिमा पर झुमने पर मजबूर हुऐं | वही जागरण में हरियाणा स्टेट नारकोटिक्स कंट्रौल ब्यूरों यूनिट से सब इंस्पेक्टर कृष्ण कुमार ने ग्राम वासियों को नशा ना करने एवं ना किसी को करने देने कि कसम खिलाई | नशे के खिलाफ ग्रामवासियों को जागरूक किया |
वही ग्राम वासियों को जागरूक करते हुऐं सब इंस्पेक्टर कृष्ण कुमार ने कहा की नशा बेचने वाले कि सुचना एनसीबी के टोलफ्री न० 90508-91508 पर बेफिकर होकर दें | उन्होने कहा की सुचना देने वाले का नाम एवं न० गुप्त रखा जाऐगा | इस मोके पर एनसीबी से सब इंस्पेक्टर कृष्ण कुमार के साथ प्रयास संस्था से तरूण भाटी ओर समाजसेवी पंकज केलनियां मोजूद रहें |
No comments:
Post a Comment