आज थाना नाथूसारी चोपता के गाव रुपावास मैं नशे के दुष्प्रभाव के बारे गांव के व्यक्तियों को जानकारी दी गई व साइबर क्राइम के बारे में भी गांव के लोगों को जागृत किया गया व रात्रि के समय ठीकरी पहरा मुस्तैदी से करने बारे कहां गया वह गांव के व्यक्तियों को नशे के बारे जानकारी देने के लिए लिए टोल फ्री नंबर से भी अवगत करवाया गया गांव के उपस्थित नौजवान लड़कों ने एक 20 सदस्य कमेटी का गठन किया जो गांव में नशे के दुष्प्रभाव के बारे में पुलिस के साथ मिलकर गांव के लोगों को जागृत करने का काम करेगी |
उन्होंने कहा कि जिला पुलिस अपने स्तर पर पुलिस अधीक्षक डॉ.अर्पित जैन के नेतृत्व में नशे के खिलाफ जोरदार अभियान चलाए हुए हैं परंतु इस मुहिम की शत-प्रतिशत सफलता के लिए आमजन का सहयोग जरुरी है । उन्होंने कहा कि नशा बेचने वालो की सुचना बेखौफ होकर दें ताकि ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जा सके । थाना प्रभारी ने ग्रामिणों से कहा की नशा बेचने वालों की सुचना मो० नंबर 88140-11620, 88140-11624 पर बेफिकर होकर दें ओर सुचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जाऐगा । इसके अलावा नशा बेचने वालों की सुचना हैल्प लाइन नंबर 88140-22600 पर एसएमएस व व्हट्सैप के माध्यम से भी दें सकतें है ।
उन्होने बताया की अगर गावं में कोई नशा करने वाला नशे को छोड़ना चाहता हैं तो थाने में आकर बेफिकर होकर मुझसे मिले उसका ईलाज बिल्कुल फ्री सिरसा पुलिस के द्वारा करवाया जाऐगा | इस अवसर पर सब इंस्पेक्टर सत्यवान शर्मा ने साइबर क्राइम व डायल 112 तथा महिला हेल्पलाइन 1091 के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी । उन्होंने ग्रामीणों से आहावान किया की वे अपने बच्चो की गतिविधियों पर पूरी निगाहें रखें और नशे जैसी समाजिक बुराई से दुर रहने के लिए सचेत करें । उन्होने युवाओं से भी आहावान किया कि वे नशे से दुर रहकर शिक्षा,खेल कुद व अन्य सामाजिक गतिविधियों से जुड़कर अपनी प्रतिभा का बेहतर प्रदर्शन कर अपने देश व प्रदेश का नाम रोशन करें । थाना प्रभारी ने ग्रामीणों से कहा कि गांव में अपना भाई चारा मजबुत करें तथा छोटे मोटे आपसी झगड़े व मन-मुटाव के मामलें पंचायती स्तर पर ही निपटाने का प्रयास करें ताकि उनका गांव में भाईचारा मजबूत रहे ।
No comments:
Post a Comment