जिला की सीआईए कालांवाली पुलिस ने पुलिस अधीक्षक डॉ. अर्पित जैन के कुशल नेतृत्व में कार्य करते हुए नशा तस्करों के खिलाफ चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत लगातार कारवाई करते हुए सीआईए कालांवाली की टीम ने मंडी कालावाली से एक वयक्ति से 4 ग्राम हेरोइन (चिट्टा) बरामद करने में सफलता हासिल की है!
पकड़े गये वयक्ति की पहचान सुखपाल सिंह पुत्र दर्शन सिंह वासी वार्ड न. 4 कंडा फैक्टरी वाली गली, गांव कालावाली के रूप में हुई है ।
इस सम्बंध में विस्तृत जानकारी देते हुए सीआईए कालांवाली प्रभारी सब इन्स्पेक्टर *श्री राजपाल सिंह* ने बताया कि सब इन्स्पेक्टर दलीप सिंह के नेतृत्व में एक टीम गस्त के दौरान थाना कालावाली रोड से एस्सार पेट्रोल पंप की तरफ जा रही थी जो मॉडल टाउन की तरफ से एक वयक्ति हाथ में एक काला पॉलिथीन लेकर पैदल आता हुआ दिखाई दिया जो सामने से पुलिस की गाड़ी देखकर एकदम घबराकर वापिस मुड़कर तेज कदमों से वापिस मॉडल टाउन की तरफ चलने लगा तो सब इंस्पेक्टर दलीप सिंह ने शक के आधार पर उस वयक्ति को साथी मुलाजमान की सहायता से क़ाबू करके नाम पता पूछा और उसके घबराकर वापिस जाने का कारण पूछा । जिसने घबराते हुए अपने हाथ में लिए पॉलिथीन में से एक पारदर्शी पन्नी पेश करते हुए कहा कि इसमें हेरोइन ( चिट्टा ) है । जो उसके कब्जा से 4 ग्राम हेरोइन( चिट्टा ) बरामद हुआ । जिसने पूछताछ करने पर बतलाया की मैं यह हेरोइन चिट्टा पाल कौर पत्नी केसर सिंह वासी मंडी कालावाली से खरीद कर लाया हुं।
जिस पर पकड़े गए आरोपी वा सप्लायर के खिलाफ मुकदमा नंबर.....दिनांक 07.02.2022 धारा 21/61/85 NDPS एक्ट थाना कालावाली में दर्ज करके सप्लायर की तलाश शुरू कर दी गई है ।
This comment has been removed by the author.
ReplyDelete