Advertisement

पुलिस ने किया एक व्यक्ति को सफेद नशे के साथ काबू देखिए




*29 ग्राम 88 मिलीग्राम हेरोइन/चिट्टा सहित मोटरसाइकिल सवार काबू*


       पुलिस उप महानिरीक्षक सह पुलिस अधीक्षक श्री बलवान सिंह राणा, आईपीएस के निर्देशानुसार नशीले पदार्थों का कारोबार करने वालो पर कार्रवाई करते हुए जिला पुलिस हिसार की नशा निरोधक पुलिस टीम ने राजगढ़ कैथल रोड हिसार से एक मोटरसाइकिल सवार को 29 ग्राम 88 मिलीग्राम हेरोइन/चिट्टा सहित काबू किया है।

     उप निरीक्षक सतबीर सिंह ने बताया कि पुलिस टीम ने सूचना के आधार पर राजगढ़ -कैथल रोड़ पीरावाली हाईवे पुल की साइड नाकाबंदी कर पुलिस टीम को देख भागने की कोशिश कर रहे एक बिना नंबर की मोटरसाइकिल पर सवार एक व्यक्ति को काबू किया। नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम गांव पीरावाली निवासी लवप्रीत बताया। नियमनुसार प्रधानाचार्य G.S.S.S. माजरा की मौजूदगी में तलाशी लेने पर लवप्रीत द्वारा पहनी गई पैंट की जेब से एक प्लास्टिक की थैली से 29 ग्राम 88 मिलीग्राम हेरोइन/चिट्टा बरामद हुआ। बरामद हेरोइन/चिट्टा व मोटरसाइकिल को कब्जा पुलिस लेकर लवप्रीत के खिलाफ थाना सदर हिसार में NDPS एक्ट के तहत अभियोग अंकित कर गिरफ्तार किया गया है। आरोपी से पूछताछ जारी है। आऱोपी को कल पेश अदालत किया जाएगा।



No comments:

Post a Comment