Advertisement

Rus V/ Ukraine

 प्रशासन ने लोगों को आगाह किया है वो घर के अंदर ही रहें, खिड़कियों से झांकने या बालकनी से निकल कर बाहर देखने की भूल बिल्कुल न करें. इससे पहले यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने पहले ही चेतावनी दी थी कि रूस राजधानी कीएव पर हमला कर सकता है. दोनों देशों के बीच चल रहे इस युद्ध में अब तक सैकड़ों लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. इधर, यूक्रेन के रक्षा मंत्रालय ने भी दावा किया है कि इस युद्ध में अब तक 1,000 से अधिक रूसी सैनिक मारे गए हैं. इस युद्ध ये जुड़ा एक बेहद ही खौफनाक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसे देख कर आपके भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे.

वीडियो में आप देख सकते हैं कि सड़क पर चल रहा एक टैंक अचानक से अपना रास्ता बदल लेता है और एक कार को रौंद देता है. टैंक कार के ऊपर ही चढ़ जाता है, जिससे कार बुरी तरह से दब जाता है. अब इस कार में कितने लोग बैठे हुए थे, इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है, लेकिन इतना तो यकीन के साथ जरूर कहा जा सकता है कि कार में बैठे सभी लोगों की जान चली गई होगी. बताया जा रहा है कि कार को रौंदने वाला टैंक रूस का था, जो यूक्रेन की सड़कों पर घूम रहा था.

No comments:

Post a Comment