*करनाल पुलिस ने 07.20 ग्राम स्मैक व एक चाकू सहित एक तस्कर को किया काबू,*
सलाम खाकी न्यूज़
दिनांक 23 मार्च 2022 करनाल, जिला पुलिस करनाल के थाना इन्द्री की टीम द्वारा एक आरोपी को स्मैक व एक चाकू सहित गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। कल दिनांक 22 मार्च 2022 को सब इंस्पेक्टर जगदीश थाना इंद्री की अध्यक्षता में टीम अपराध रोकथाम हेतु विश्वकर्मा चौक इंद्री के पास मौजूद थी। उसी समय बाल्मीकि चौक की तरफ से एक लड़का आता दिखाई दिया। जो सामने खड़ी पुलिस टीम को देखकर एकदम पीछे मुड़कर भागने का प्रयास करने लगा। जिसको शक के बिनाह पर पुलिस टीम द्वारा काबू किया गया। *जिसने पूछताछ में अपना नाम ताराचंद पुत्र प्रकाश चंद्र वासी वार्ड नंबर 9 नजदीक विश्वकर्मा मंदिर इंद्री बतलाया।* आरोपी के कब्जे में नशीला पदार्थ होने के शक के कारण आरोपी की तलाशी ली गई। *दौराने तलाशी आरोपी के कब्जे से आरोपी द्वारा पहने हुए लोवर की जेब से एक पॉलिथीन में 07.20 ग्राम स्मैक व एक कमानीदार चाकू बरामद किया गया।* इस संबंध में आरोपी के खिलाफ थाना इंद्री में एनडीपीएस एक्ट की धारा 21 व आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया।
मामले की आगामी तफ्तीश एएसआई शमशेर सिंह थाना इन्द्री को सौंपी गई। दौराने तफ्तीश पूछताछ में आरोपी द्वारा खुलासा किया गया कि वह स्मैक का नशा करने का आदी है और स्मैक बेचने का धंधा करता है। आरोपी ने बताया कि वह उक्त स्मैक को यमुनापार से उत्तर प्रदेश के एक गांव बाडी माजरा से असरफ दली नाम के एक व्यक्ति से खरीद कर लाया था। जांच में यह भी खुलासा हुआ कि आरोपी एक आदतन अपराधी है। आरोपी के खिलाफ पहले भी एनडीपीएस एक्ट के तहत दो मामले व लड़ाई झगड़े के दो मामले थाना इंद्री में दर्ज हैं। इन मामलों में आरोपी जमानत पर बाहर चल रहा था। आरोपी को आज पेश अदालत करके एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। दौराने रिमांड आरोपी से गहनता से पूछताछ की जाएगी व आरोपी जिस व्यक्ति से स्मैक खरीदकर लाया था, उस व्यक्ति को गिरफ्तार किया जाकर मामले का खुलासा किया जाएगा।
सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से
ब्यूरो चीफ़
उजागर सिंह की रिपोर्ट
...
No comments:
Post a Comment