Advertisement

गुरुग्राम में अवैध हथियारों का जखीरा पकड़ा, कार से 26 कट्टे बरामद


 गुरुग्राम में अवैध हथियारों का जखीरा पकड़ा, कार से 26 कट्टे बरामद

 साइबर सिटी में उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से भारी मात्रा में अवैध हथियार सप्लाई किए जाने का भंडाफोड़ शनिवार रात क्राइम ब्रांच की सेक्टर-17 टीम ने किया। यह भंडाफोड़ केएमपी एक्सप्रेस-वे से एक युवक की गिरफ्तारी से हुआ। उसके पास से 25 अवैध हथियार (कट्टों) और दो कारतूस बरामद किए गए। पहचान अलीगढ़ जिले के ही गांव भुडा किशनगढ़ी निवासी 20 वर्षीय अभिषेक उर्फ गब्बर उर्फ कालू के रूप में की गई। वह अपने एक साथी से लेकर हथियार लेकर गुरुग्राम में जानकार को पहुंचाने आ रहा था। हथियारों के बदले उसे दो लाख रुपये लेने थे। इसमें से 10 प्रतिशत कमीशन उसे मिलता। बाकी पैसे जिससे हथियार लेकर आया था, उसे देने थे।

सलाम खाकी न्यूज से क्राईम रिपोर्ट सुमित कुमार

No comments:

Post a Comment