*47 बोतल अवैध कच्ची शराब सहित 3 व्यक्ति काबू*
थाना अग्रोहा पुलिस टीम ने गस्त के दौरान गॉव झिड़ी से अवैध कच्ची शराब बेचने की फिराक में राजीव नगर झिड़ी निवासी सुनील उर्फ चोटिया को एक प्लास्टिक की कैनी में अवैध कच्ची शराब सहित काबू किया। जिसका माप करने पर 20 बोतल अवैध कच्ची शराब बरामद हुई।
थाना बरवाला पुलिस टीम ने मतलोढा मोड़ बोबुआ से गांव बोबुआ निवासी चंदरभान को एक गत्ता बॉक्स में 10 बोतल अवैध देसी शराब सहित व बसंती माता मंदिर के पास से जयवीर उर्फ़ खन्ना को 7 बोतल अवैध देसी शराब सहित काबू किया।
12 क्वार्टर पुलिस चौकी टीम ने महावीर कॉलोनी हिसार से गस्त के दौरान 10 बोतल अवैध शराब सहित महावीर कॉलोनी निवासी पवन उर्फ काली को काबू किया। बरामद अवैध शराब को कब्जा पुलिस लेकर सुनील उर्फ चोटिया, चंदरभान, जयवीर उर्फ़ खन्ना व पवन उर्फ काली के खिलाफ संबंधित थाने में आबकारी अधिनियम संशोधन के तहत अभियोग अंकित कर कार्रवाई की गई।
सलाम खाकी न्यूज से क्राईम रिपोर्ट सुमित कुमार
No comments:
Post a Comment