*हरियाणा स्टेट नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो यूनिट फतेहाबाद की पुलिस टीम ने 504 ग्राम अफीम सहित एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार,*
*मेन सप्लायर को जल्द काबू कर लिया जाएगा ।*
*नशा बेचने वालों को किसी भी हाल में बक्शा नहीं जाएगा इंस्पेक्टर सुरेंद्रा*
सलाम खाकी न्यूज़
फतेहाबाद 31 मार्च..2022
हरियाणा स्टेट नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के एडीजीपी श्रीकांत जाधव के दिशा निर्देश अनुसार नशा तस्करों पर कार्रवाई करते हुए स्टेट नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो यूनिट फतेहाबाद के सब इंस्पेक्टर महावीर सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए।
एक व्यक्ति को 504 ग्राम अफीम सहित काबू करने में सफलता हासिल की है। हरियाणा स्टेट नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो यूनिट फतेहाबाद के प्रभारी इंस्पेक्टर सुरेंद्रा ने जानकारी देते हुए बताया पुलिस टीम गस्त पर थी तो गाँव गिला खेडा के नजदीक से पुलिस को एक व्यक्ति के पास से अफीम
बरामद हुई। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए उक्त व्यक्ति को हिरासत में लेकर मौके पर राजपत्रित अधिकारी की मौजूदगी में नियम अनुसार तलाशी ली गई तो आरोपी के कब्जे से 504 ग्राम अफीम बरामद हुई है ।
पकड़े गए आरोपी की पहचान भानु सुत स्वामी उर्फ भानी पुत्र महाबीर प्रसाद, निवासी गाँव रामपुरा जिला चुरु हाल गांव सिलमपुर जिला झुन्झनु (राजस्थान ) के रूप में हुई है। पकड़े आरोपी के खिलाफ थाना सदर फतेहाबाद में आईपीसी की धारा 18 B/61/85
एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग अंकित कर आरोपी से पूछताछ कर असल सप्लायर की तलाश कर आगामी कार्यवाहीं नियम अनुसार अमल में लाई जाएगी ।
सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से
ब्यूरो चीफ़
उजागर सिंह की रिपोर्ट
.....
No comments:
Post a Comment