*फतेहाबाद शहर पुलिस की मेडिकल नशा तस्करों पर बड़ी कार्रवाई भारी मात्रा में 6330 नशीली गोलियां व एक 315 बोर अवैध पिस्तौल एक जिंदा कारतूस सहित कार सवार दो युवकों को किया गिरफ्तार,*
*राजस्थान से लेकर आये थे नशीली गोलियां सप्लाई करने से पहले पुलिस ने दबौचे,*
*सप्लायर की पुछताछ बारे लिए जाएगें पुलिस रिमांड पर*
*सलाम खाकी न्यूज़
फतेहाबाद, 31 मार्च। पुलिस अधीक्षक श्री सुरेन्द्र सिहं भोरिया के दिशानिर्देश पर जिला पुलिस द्वारा नशे की तस्करी करने वालों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना शहर फतेहाबाद पुलिस ने कार सवार दो युवकों को नशीली गोलियां
सहित गिरफ्तार किया है। पकड़े गए युवकों ने अपना नाम विनोद कुमार निवासी धन्नासर जिला हनुमानगढ़ (राजस्थान) व आशीष् कुमार निवासी किरढ़ान के तौर पर बताया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 6330 नशीली गोलियां, एक नाजायज पिस्तोल 315 बोर व एक जिंदा कारतूस बरामद किया है।
दोनों के खिलाफ थाना शहर फतेहाबाद में एनडीपीएस एक्ट व शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर माननीय अदालत में पेश किया जहां से इन्हें असली सप्लायर बारे पूछताछ को लेकर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगाजानकारी देते हुए शहर फतेहाबाद थाना
प्रभारी एसआई औमप्रकाश ने बताया कि शहर फतेहाबाद पुलिस की टीम एएसआई बीरबल सिंह के नतृत्व में गश्त के दौरान कैनाल रेस्ट हाऊस, भोडिय़ाखेड़ा के पास पहुंची तो उन्हें सूचना मिली कि एक कार में कुछ युवक नशीली दवाएं बेचने के लिए फतेहाबाद जाने वाले है। इस पर पुलिस ने एक कार को शक के आधार पर रूकने का इशारा किया तो गाड़ी चालक ने गाड़ी को पीछे ही रोककर मोडऩे की कोशिश की लेकिन पुलिस कर्मचारियों ने तत्परता से कार्य करते हुए कार को रूकवा कर उसमें सवार दोनों युवकों को काबू कर पूछताछ की और तलाशी ली तो इनके कब्जे से 6330 नशीली गोलियां, 1 नाजायज पिस्तोल 315 बोर व एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। आरोपी नशीली गोलियां राजस्थान से लेकर आये थे और सप्लाई करने से पहले पुलिस ने दबौच लिए।
सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से
ब्यूरो चीफ़
उजागर सिंह की रिपोर्ट
......
No comments:
Post a Comment