रोड़ी ग्राम वासियों ने की थाना प्रभारी चांद सिहं की सराहना
रोड़ी में नशीले पदार्थ बेचने वाले और चोरी करने वालों पर रखी जाएगी कड़ी नज़र, लिया निर्णय
नशा और चोरी की बढ़ती घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए हुई बैठक , रोकथाम के लिए लिया संकल्प
बड़ागुढ़ा (गुरनैब सिंह दंदीवाल) क्षेत्र के गांव रोड़ी में नशे और चोरियों की भरमार को लेकर शुक्रवार को श्रीराम लीला मैदान रोड़ी में ग्रामीणों की एक बैठक हुई। इससे पहले गांव के धार्मिक स्थलों पर लगे लाउडस्पीकर के माध्यम से अनाउंसमेंट करवा लोगों को बैठक में शामिल होने की जानकारी दी गई।
बैठक में निवर्तमान सरपंच मेज़र सिंह, तरसेम सिंह, बलविंद्र सिंह, लीला सिंह, अमरिक सिंह , वकील सिंह नंबरदार, उगर सिंह, राम सिंह, कुलदीप सिंह, अवतार सिंह, शाहजिंद्र सिंह, , जसबिंदर सिंह आदि सहित अनेक गणमान्य लोगों ने हिस्सा लिया। बैठक में उपस्थित सभी ने दिन प्रतिदिन नशा और चोरी की बढ़ती घटनाओं को लेकर चिंता व्यक्त करते हुए इसकी रोकथाम के लिए एकजुट होकर कोई ठोस कदम उठाने के लिए विचार विमर्श किया गया। बैठक में शामिल लोगों ने अपने अपने विचार रखे और खूब चर्चा करने के बाद हाथ खड़े कर एकजुट होकर सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि गांव में लोगों को नशे के प्रति जागरूक करने के लिए 70 सदस्यों की एक कमेटी गठित की जाएगी। इस कमेटी में वार्ड वाइज समाज में सभी वर्ग के जिम्मेदार लोगों को शामिल किया जाएगा। कमेटी सदस्यों द्वारा नशीले पदार्थों की तस्करी करने वाले लोगों पर कड़ी नजर रखने और रात्रि के समय चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए अपने अपने वार्ड में ठीकरी पहरा देने का निर्णय लिया गया। तत्पश्चात् उपस्थित सभी ने हाथ खड़े कर एक जुट होकर सहयोग करने का संकल्प लिया।
इसके अलावा समय समय पर लोगों को जागरूक करने के लिए विशेष जागरुकता अभियान चला कर नशा करने वाले लोगों को नशा छोड़ने के लिए जागरुक किया जाएगा वहीं नशीले पदार्थों को बेचने वाले लोगों को गांव में नशा न बेचने के लिए जागरुक किया जाएगा। यदि फिर भी कोई व्यक्ति नशा बेचते हुए पकड़ा गया तो उसका गांव में बहिष्कार ही नहीं बल्कि 112 नंबर पर कॉल कर या थाना पुलिस को सूचना देकर पकड़ा दिया जाएगा और उसकी जमानत भी नहीं करवाएंगे। ग्रामीणों द्वारा लिए गए इस निर्णय पर यहां लोगों ने इसे सराहनीय योगदान बताया।ग्रामीणों का नशे के खिलाफ यह निर्णय सराहनीय योगदान- थाना प्रभारी निरीक्षक चांद सिंह से फोन पर इस विषय पर बात हुई तो उन्होंने बताया कि इससे पहले थाना परिसर में भी नशा मुक्त समाज बनाने के लिए सभी ग्राम पंचायतों और मेडिकल संचालकों की बैठक बुलाई गई थी जिसमें उन्हें पुलिस पब्लिक के सहयोग से गांव को नशा मुक्त बनाने में योगदान देने की बात कही गई थी। थाना प्रभारी ने ग्रामीणों के इस निर्णय कोस राहनीय योगदान बताते हुए गठित कमेटी सदस्यों को पूर्ण सहयोग करने का भरोसा दिलाया।
No comments:
Post a Comment