Advertisement

हत्या प्रयास मामले में सातवां आऱोपी गिरफ्तार*



     पुलिस अधीक्षक श्री लोकेन्द्र सिंह, आईपीएस के निर्देशानुसार लंबित अभियोगों में कार्रवाई करते हुए थाना आदमपुर की पुलिस टीम ने हत्या प्रयास मामले में सातंवे आऱोपी इंद्रा कॉलोनी आदमपुर निवासी सुनील उर्फ बच्ची को थाना आदमपुर में IPC की धारा 148/149/307/506 और आर्म्स एक्ट के तहत अंकित अभियोग शंख्या 504 दिनाक 27.12.2021में गिरफ्तार किया गया है। आऱोपी ने अपने साथियों सहित मॉडल टाउन मंडी आदमपुर निवासी विकास व उसके साथियों पर दिनाक 27.12.2021 को मंडी आदमपुर में लोहे पाइप , लोहे की रॉड और डंडो से हमला किया और उन पर जान से मारने की नीयत से फायर कर जान से मारने की धमकी दी। जिस बारे में मॉडल टाउन मंडी आदमपुर निवासी विकास की शिकायत पर थाना आदमपुर में अभियोग अंकित किया गया। 

     सहायक उप निरीक्षक विनोद कुमार ने बताया कि आरोपियों ने पुराने झगड़े की रंजिश को लेकर हमला किया था। आऱोपी सुनील उर्फ को आज पेश अदालत कर जेल भेज दिया गया है। पुलिस टीम ने वारदात में प्रयोग लोहे की पाइप और लोहे की रॉड बरामद कर उपरोक्त अभियोग में पहले पांच आरोपियों सुरजीत उर्फ़ नवीन, विजय उर्फ बांग, सूरज उर्फ़ कालिया, कृष्ण उर्फ मुन्ना मैक्स, कपिल उर्फ बादल और मेहदी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है । अभियोग में जांच जारी है।



No comments:

Post a Comment