*हिसार पुलिस ने नशा तस्करों पर प्रभावी कार्रवाई करते हुए लगभग 30 लाख रुपये की 239 ग्राम 99 मिलीग्राम हेरोइन/चिट्टा सहित कार सवार दो व्यक्तियों को किया काबू*
पुलिस अधीक्षक श्री लोकेंद्र सिंह, आईपीएस के निर्देशानुसार नशीले पदार्थों का कारोबार करने वालों पर प्रभावी कार्रवाई करते हुए जिला पुलिस हिसार की सीआईए पुलिस टीम ने प्रभारी निरीक्षक प्रहलाध के नेतृतव में पटेल नगर रेलवे अंडर पास से कार सवार दो व्यक्तियों को 239 ग्राम 99 मिलीग्राम हेरोइन/चिट्टा सहित काबू किया है।
निरीक्षक प्रहलाध ने बताया कि पुलिस टीम को सूचना मिली की कार सवार दो व्यक्ति नशीला पदार्थ दिल्ली से लेकर हिसार में बेचने आ रहे है। सूचना विस्वसनीय होने पर पुलिस टीम ने पटेल नगर हिसार रेलवे अंडर पास पर नाकाबंदी कर, पुलिस टीम को देख भागने की कोशिश कर रहे कार सवार व्यक्तियों को काबू किया। चालक को गाड़ी से नीचे उतार नाम पता पूछा तो इसने अपना नाम शिव नगर मिलगेट हिसार निवासी तिलकराज और दूसरे व्यक्ति ने अपना नाम माल कॉलोनी हिसार निवासी अमित बताया। नियमनुसार भूमि संरक्षण अधिकारी हिसार की मौजूदगी में तलाशी लेने पर गाड़ी के गियर बॉक्स के पास दोनों सीटों के बीच मे एक सफेद रंग की पॉलीथिन की थैली बरामद हुई। जिसको चैक करने पर उसमे हेरोइन/चिट्टा बरामद हुआ। जिसका वजन करने पर कुल 239 ग्राम 99 मिलीग्राम हुआ। जिसकी मार्किट कीमत लगभग 30 लाख रुपये आंकी गई है। बरामद हेरोइन/चिट्टा व वेगनआर गाड़ी को कब्जा पुलिस लेकर तिलकराज और अमित के खिलाफ थाना सिविल लाइन हिसार में NDPS एक्ट के तहत अभियोग अंकित कर गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस टीम द्वारा की गई प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियो ने बताया कि हम दोनों गांव पीरावाली हाल फतेहाबाद निवासी परविंद्र उर्फ सिंकू के साथ मिल पैसे इक्कठे कर हेरोइन/चिट्टा बेचने का काम करते है। यह हेरोइन/चिट्टा नंदा अस्पताल छतरपुर, दिल्ली से परविंद्र उर्फ सिंकू के नाइजीरियन दोस्त से लेकर आये है जिसका नाम हमे नही पता। आरोपियों से गहनता से पूछताछ जारी है। आरोपियों को आज पेश अदालत कर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा।
No comments:
Post a Comment