*सोशल मीडया पर आपत्तिजनक फ़ोटो वायरल करने की धमकी देने का आरोपी गिरफ्तार*
पुलिस अधीक्षक श्री लोकेंद्र सिंह, आईपीएस के निर्देशानुसार कार्रवाई करते हुए महिला थाना हिसार पुलिस टीम ने सोशल मीडिया पर फ़ोटो वायरल करने की धमकी देने के आरोप में ढंढूर भीड निवासी अनित को महिला थाना हिसार में IPC की धारा 506 व 67A IT act के तहत अंकित अभियोग शंख्या 144 दिनांक 17.11.2021 में गिरफ्तार किया गया है। आऱोपी ने हिसार निवासी एक महिला को इंस्टाग्राम पर कॉल कर उसके आपत्तिजनक फ़ोटो महिला के इंस्टाग्राम पर भेज , उन फ़ोटो को सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी थी। आऱोपी को पेश अदालत कर, अदालत के आदेश पर जमानत पर रिहा किया गया ।
सलाम खाकी न्यूज से क्राईम रिपोर्ट सुमित कुमार
No comments:
Post a Comment