खेत से टयुबैल की केबल चोरी मामले में दो आरोपी गिरफ्तार, चोरीशुदा केबल बरामद
फतेहाबाद, 15 मार्च। सदर थाना फतेहाबाद के अतंर्गत दरियापुर पुलिस चौकी की टीम ने केबल चोरी मामले में तत्पर्ता से कार्यवाही करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से चोरीशुदा केबल को बरामद कर लिया है। पकड़े गये दोनों आरोपियों की पहचान जिला सिरसा के गांव भावदीन निवासी जगप्रीत व कुलदीप के तौर पर हुई है। दोनों आरोपियो को कोर्ट में पेश किया गया। इस बारे दरियापुर निवासी देशराज की शिकायत पर मामला दर्ज किया था। आरोप था कि उसके उसके खेत मे लगे टयुबैल से उक्त आरोपी बिजली की तार चोरी कर ले गये है। इस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरु कर दी। पुलिस ने दोनों आरोपियो को उनके गांव भावदीन से गिरफ्तार जगप्रित को न्यायिक हिरासत मे जबकि कुलदीप को एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।
सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से
ब्यूरो चीफ़
उजागर सिंह की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment