STF युनिट हिसार टीम ने 210 ग्राम चिट्टा हैरोईन के साथ एक महिला तस्कर व एक व्यक्ति को किया काबु
दिनांक : 11.03.2022
श्रीमान जी, आज दिनांक 11.03.2022 को श्री बी.सतीश बालान, पुलिस महानिरीक्षक, STF हरियाणा के आदेशानुसार व श्री सुमित कुमार, पुलिस अधीक्षक, STF हिसार के निर्देशानुसार निरीक्षक बिजेंद्र सिंह, प्रभारी STF युनिट हिसार के नेतृत्व में STF हिसार टीम द्वारा मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ किये जा रहे प्रयासों के तहत मादक पदार्थों की तस्करी पर एक और तीव्र प्रहार करते हुए एक नोजवान लड़के सुखविन्दर सिंह पुत्र राजिंदर सिंह वासी पीरावाली ज़िला हिसार व एक महिला रेणु पुत्री सरदार लाल अरोडा वासी गांधी आश्रम के पीछे वाली गली रानियां रोड सिरसा हाल गांव न्योली खुर्द ज़िला हिसार को गाड़ी हुंडई i-20 नंबर
HR51AV5859 व 210 ग्राम चिट्टा सहित हिसार से डाबड़ा रोड नहर पूल नज़दीक आधार हॉस्पिटल हिसार से काबु किया है। जो काबू की गई हेरोइन/चिट्टा की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 25 लाख है। ड्यूटी मजिस्ट्रेट मुकेश शर्मा सहायक भूमि संरक्षण अधिकारी मौका पर मौजूद रहे। इस संबध में अभियोग 134 दिनांक 11.03.2022 धारा 21/61/85 NDPS के तहत थाना सिविल लाइन हिसार में दर्ज करवाया गया है। अभियोग में प्रथम अनुसंधान स.उप.नि. राजेश कुमार एस.टी.एफ. युनिट हिसार द्वारा किया जाकर आगामी अनुसंधान हेतु अभियोग फाईल, आरोपी तथा माल मुकदमा हवाले थाना सिविल लाइन हिसार के किए गए हैं। STF के उच्चाधिकारियों के निर्देशानुसार भविष्य में भी नशा तस्करी की रोकथाम हेतू STF द्वारा धरपकड़ जारी रखी जायेगी। आरोपी को काबु करने में ORP/ASI अनूप कुमार न0 895/हिसार, मु0सि0 रघुबीर सिंह 1645/रोहतक, मु0सि0 राकेश कुमार 194/अम्बाला, सि रविन्द्र कुमार न0 855/दादरी, सि0 शुभम 640/हांसी व L/CT किरण 1566/हिसार ने सक्रिय भूमिका निभाई है।``
सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से ब्यूरो चीफ़ उजागर सिंह की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment