पुलिस अधीक्षक रेलवे, आगरा मो0 मुश्ताक द्वारा ट्रेनों में आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने तथा ट्रेनों में अवैध गाँजा/शस्त्र/ कारतूसों की तस्करी की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे विशेष चैकिंग अभियान के अन्तर्गत दिनांक 22.04.2022 को रेलवे स्टेशन टूण्डला जं0 पर दो कारतूस तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से अवैध 700 जिन्दा कारतूस बरामद किये गये थे, लेकिन उनका साथी 25000 का इनामी अभियुक्त प्रतीक सक्सैना फरार था। अभि0 प्रतीक सक्सैना और इस गैंग से जुड़े हुए सभी अपराधियों की गिऱफ्तारी हेतु
पुलिस अधीक्षक रेलवे आगरा द्वारा पुलिस उपाधीक्षक रेलवे आगरा के पर्यवेक्षण में जीआरपी टूण्डला जं0 एवं सर्विलाँस टीम सहित कुल 7 टीमों का गठन किया गया। गठित टीमों द्वारा कडी मेहनत करते हुए 25000 के इनामी अभियुक्त प्रतीक सक्सैना को दिनांक 23.04.2022 गिरफ्तार किया गया। इस गिरफ्तारी मैं अमरोहा जनपदीय पुलिस का भी सहयोग लिया गया।नाम व पता गिरफ्तार अभियुक्त प्रतीक सक्सैना S/O सुशील चन्द सक्सैना R/O मौ. कायस्थन हसनपुर थाना हसनपुर जिला अमरोहा , गिरफ्तारी की दिनांक व स्थान, दिनांक 23.04.2022, थाना क्षेत्र हसनपुर जनपद अमरोहा ।
अभियोग जिसमें वाँछित था। मु0अ0सं0 10/22 धारा 3/5/25(7) A Act व 34, 120-B IPC आर्म्स एक्ट थाना जीआरपी टूण्डला, बरामदगी, 22 अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर नाजायज,02 मोबाइल फोन, पूछताछ विवरण, अभि0 प्रतीक ने पूछताछ पर बताया कि साहब मेरे पिता सुशील चन्द सक्सैना कस्वा हसनपुर जिला अमरोहा मे मै0 हरदयाल सिह एडं संन्स के नाम से शस्त्र की लाइसेस की दुकान चलाते है। मै अपने पिता के साथ शस्त्र की दुकान पर ही रहता हूँ। साहब हमारी दुकान पर शस्त्र लाइसेंस धारक कारतूस खरीदने आते है।
मै उनको कम कारतूस देकर उनके लाइसेंस पर ज्यादा कारतूस की एंट्री कर देता हूँ और कारतूस के खाली पैकेट को अपने पास ही रख लेता हूँ । इस प्रकार हमारे पास अतिरिक्त कारतूस इकठ्ठे हो जाते है और उन कारतूसो को अपने साथियो सादाब, फैजान और अन्य लोगो को मंहगे दामो पर बेच देता हूँ । साहब मेरे गिरोह के लोगों की कारतूसो की डिमाण्ड प्रति माह लगभग 5000 रहती है। जिसकी पूर्ति के लिए मैने अपने गिरोह मे खाली कारतूसो को अवैध रूप से भरने वाले लोगो को भी सामिल कर लिया है। जिनसे मैं हर महीने लगभग 3000 - 4000 कारतूस भरवाता हूँ
और उन अवैध रूप से भरे हुए कारतूसों को असली दिखानें के लिए पूर्व में खाली हुए डिब्बो मे रखकर अधिक मुनाफा कमाने के लिए बेच देता हूँ । इस प्रकार मै व मेरे साथी सादाब, फैजान व अन्य आर्थिक लाभ कमाने के उद्देश्य से एक राय व संगठित होकर अवैध रूप से कारतूस तैयार कर यूपी व बिहार के विभिन्न जिलों में बिक्री व परिवहन करते है और इससे हम लोग काफी मुनाफा कमाते है। यह कार्य मैं और मेरे गैंग से जुड़े हुए लोग कई वर्षों से कर रहे है।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम, 1. प्र0नि0 योगेन्द्र सिहं थाना जीआरपी टूण्डला जं0, 2. प्र0नि0 प्रवेस कुमार चौहान थाना हसनपुर जनपद अमरोहा, 3. उ0नि0 श्री लवनीश कुमार थाना हसनपुर जनपद अमरोहा , 4. उ0नि0 जवाहर लाल शर्मा थाना जीआरपी टूण्डला जं0, 5. उ0नि0
अख्तर अली थाना जीआरपी टूण्डला जं0 6. है0का0 330 कर्मचन्द गाँधी थाना जीआरपी टूण्डला जं0,7. है0का0 957 सहजाद थाना जीआरपी अलीगढ जं0, 8. का0 91 उपेन्द्र कुमार थाना जीआरपी टूण्डला जं0, 9. का0 2638 मो0 रहीस थाना जीआरपी टूण्डला जं0,
10. का0 2905 विश्वेश कुमार थाना जीआरपी टूण्डला जं0, 11. का0 556 गौरव कुमार थाना हसनपुर जनपद अमरोहा, 12. का0 550 रोहित आर्य थाना हसनपुर जनपद अमरोहा, 13. का0 कृष्णवीर सिहं सर्विलांस सैल जीआरपी लाइन आगरा, 14. का0 लोकेश कुमार सर्विलांस सैल जीआरपी लाइन आगरा
@Salam Khaki
8010884848
7599250450
No comments:
Post a Comment