Advertisement


 

फतेहाबाद गुरुनानक पूरा पुलिस चौकी टीम ने चोरी मामले को कुछ घंटे में सुलझाया , चार व्यक्तियों को गिरफ्तार कर चोरी किए गए 11 पंखे पुलिस ने किए बरामद,


सलाम खाकी न्यूज़




 फतेहाबाद 14 अप्रैल शहर थाना फतेहाबाद के अंतर्गत गुरु नानक पुरा पुलिस चौकी इंचार्ज एएसआई रविंदर कुमार  के नेतृत्व में एच सी तरसेम सिंह की  पुलिस टीम ने गांव खान मोहम्द के व्यामशाला व स्कूल  से 11 पंखे चोरी करने के मामले तुरंत कार्रवाई करते हुए   चोरी की वारदात को सुलझाते हुए कुछ ही घंटों में चार लोगों को गिरफ्तार कर चोरी किए हुए 11 पंखे बरामद किए हैं।




 चौकी इंचार्ज एएसआई रविंदर कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि गांव खान मोहम्द में एक व्याम शाला के दो गेट, व  स्कूल  से छत के 11 पंखे चोरी होने की खंड विकास अधिकारी द्वारा मुकदमा दर्ज कराया गया था। जिसमे पुलिस टीम ने तुरंत कार्यवाही करते हुए  चार लोगों  को गिरफ्तार किया गया है। इन चारों आरोपियों के कब्जे  से चोरी किए हुए 11पंखे  बरामद किए हैं। पकड़े गए आरोपियों की पहचान राकेश ऊर्फ गंगू पुत्र ज्ञानचंद , जोगिंदर उर्फ जोगी



 पुत्र रमेश कुमार, मोहनलाल पुत्र चरण सिंह, शुशील उर्फ संदीप पुत्र राधेश्याम ,निवासी खान मोहम्मद फतेहाबाद के रूप में हुई है। चारो आरोपियों के खिलाफ थाना शहर फतेहाबाद में 457.380.411 के तहत  अभियोग अंकित कर आज माननीय अदालत में पेश किए गए हैं। 

सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से ब्यूरो चीफ़ उजागर सिंह की रिपोर्ट

No comments:

Post a Comment