DN कॉलेज हिसार के पास रेलवे ट्रैक पर आत्महत्या करने जा रही एक युवती को डायल 112 की गाड़ी ERV 324 ने समय पर पहुच रेलवे ट्रैक से बरामद किया और उसकी जान को बचाया।
डायल-112 की ERV 324 पर तैनात मुख्य सिपाही लीलाधर ने बताया कि ERV 324 की पुलिस टीम को सूचना मिली कि DN कॉलेज के पास रेलवे ट्रैक पर एक युवती आत्म हत्या करने के इरादे से बैठी है। जिस पर ERV 324 पुलिस टीम बिना समय गवाए 4 मिनिट से भी कम समय मे मौका पर पहुची व बड़ी ही सूझबूझ के साथ उसे आत्महत्या करने से रोका। इसके साथ ही उसे समझा बुझाकर संबंधित थाना के हवाले किया। जहाँ से उसे परिजनों के हवाले किया गया। परिजनों ने डायल 112 की ERV 324 पुलिस टीम का धन्यवाद किया। मिली जानकारी के अनुसार युवती घरेलू विवाद के कारण DN कॉलेज के पास रेलवे ट्रैक पर आत्म हत्या करने की मंशा से गई थी।
No comments:
Post a Comment