*डायल 112 ERV 314 का सराहनीय कार्य, सड़क दुर्घटना में घायल 2 व्यक्तियों को समय पर अस्पताल पहुँचा बचाई जान।*
पुलिस की डायल 112 सेवा की ERV 314 पुलिस टीम ने दड़ौली और मोडाखेड़ा के बीच मे हुई सड़क दुर्घटना की सूचना मिलते ही बिना किसी देरी के मौके पर पहुँची और हादसे में घायल दोनों व्यक्तियों को समय पर उपचार के लिए आदमपुर नागरिक अस्पताल पहुँचाया।
डायल 112 पर ERV 314 पुलिस टीम को सूचने मिली कि दड़ौली और मोडाखेड़ा के बीच मे एक आल्टो गाड़ी और मोटरसाइकिल के बीच एक सड़क दुर्घटना हुई हैं । जिस पर ERV टीम ESI बलवंत , सिपाही मनप्रीत और SPO धनसिंह बिना किसी देरी के मौके पर पहुँचे। वहाँ मोके पर आल्टो कार और मोटरसाइकिल के बीच टक्कर होनी पाई गई और 2 व्यक्ति बुरी तरह से जख्मी हालत में मिले। पुलिस टीम ने दोनों व्यक्तयों को ERV गाड़ी से तुरंत आदमपुर नागरिक अस्पताल पहुँचाया। मौका पर जब तक एम्बुलेंस पहुची तब तक ERV गाड़ी घायलों को उपचार के लिए नागरिक अस्पताल पहुचा चुकी थी। समय पर उपचार शुरू करवाने पर घायलों के परिजनों ने जिला पुलिस व डायल 112 का आभार जताया।
No comments:
Post a Comment