पुलिस अधीक्षक श्री लोकेन्द्र सिंह, आईपीएस के निर्देशानुसार कार्रवाई करते हुए जिला पुलिस हिसार की स्पेशल स्टाफ पुलिस टीम ने निरीक्षक सुखजीत व उप निरीक्षक वीरेंद्र सिंह के नेतृतव में अमेरिका का वीजा लगवाने का झांसा देकर ठगने के मामले में तुगलकाबाद दिल्ली निवासी तेजपाल को थाना अर्बन एस्टेट हिसार में IPC की धारा 420/467/468471/120B व 66 IT एक्ट के तहत अंकित अभियोग संख्या 127 दिनांक 31.03.2022 में गिरफ्तार कर माननीय अदालत से पुलिस रिमांड पर लिया गया था। रिमांड के दौरान पुलिस टीम ने आऱोपी तेजपाल की निशानदेही पर संगम विहार दिल्ली निवासी साजिद अंसारी उर्फ छोटू व अखलाख को उपरोक्त अभियोग में गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस टीम द्वारा की गई पूछताछ में आऱोपी अखलाख ने बताया कि मैं , बरेली निवासी नबी के कहने पर एक नाइजीरियन नागरिक साथ मिलकर लोगो को विदेश भेजने के नाम पर धोखाधड़ी कर उनसे बैंक खातों मे मंगवाए रुपये को ATM कार्ड द्वारा निकलवाकर नाईजीरियन को दे देता था। जिसके बदले में मुझे 500 रुपये मिलते। यह काम मैंने 7/8 महीने तक किया। इसके बाद मुझे नाइजीरियन नागरिक ने 4-5 बैंक खाते खुलवाने और इसके बदले मुझे धोखाधड़ी कर लोगों से मंगवाए गए पैसे में से 20% हिस्सेदारी देने की बात कही। जिस पर मैंने तुगलकाबाद दिल्ली में फ़ोटो स्टेट दुकान संचालक मेरे साले साजिद अंसारी उर्फ छोटू व तेजपाल के साथ मिलकर किसी अनजान व्यक्ति के नाम से फर्जी पते के आधार कार्ड व पैन कार्ड बनवाकर और उसी फर्जी पते पर 5/6 बैंक खाते खुलवाने की योजना बना कर फर्जी बैंक खाते खुलवाए और खाता नंबर नाइजीरिया नागरिक को दे दिए। फिर नाइजीरियन नागरिक द्वारा लोगो को विदेश भेजने व वीजा लगवाने के लुभावने आफर देकर उनके साथ धोखाधड़ी कर फर्जी पते पर खुलवाए गए बैंक खातों में पैसे मंगवा लेता। मैं लोगो से धोखाधड़ी कर मंगवाए गए पैसे को बैंक एटीएम से निकलकर नाइजीरियन नागरिक को देता और वह मुझे इसका 20 % हिस्सा देता। जिसमे से मैं 4-4 प्रतिशत हिस्सा तेजपाल व साजिद अंसारी को दे देता। नाइजीरियन नागरिक ने गूगल पर एक फर्जी वेबसाइट बना रखी थी और उस वेबसाइट पर वह नकली कागजात तैयार करता। मार्च महीने में नाइजीरियन नागरिक ने कहा कि मैंने हिसार हरियाणा में मोहित नाम के व्यक्ति से 209595 रूपये अमेरिका भेजने के नाम से मांग रखे हैं और मोहित 3000 रूपये बैंक में डलवायेगा व 2 लाख रुपये हिसार में कैश देगा । आपने किसी को भजेकर मोहित से हिसार जाकर पैसे लेकर आने है । हमारी योजनानुसार दिनांक दिनांक 31.03.2022 को तेजपाल मोहित से 2 लाख रूपये कैश लेने के लिये हिसार चला गया । मैं, साजिद अंसारी उर्फ छोटू, तेजपाल व थोमस नाईजीरियन मिलकर लोगो को विदेश भेजने के नाम पर धोखाधडी करके उनसे फर्जी पतों पर खुलवाये हुए बैंक खातों में रूपये मगवा लेते हैं और उन रूपयों को खातों से निकाल कर आपस में बाट लेते है ।
उल्लेखनीय है कि थाना अर्बन एस्टेट हिसार में गोविंद नगर हिसार निवासी ने अमरीका के वीजा लगवाने के नाम पर ठगी करने की शिकायत दी थी। जिस पर कार्रवाई करते हुए तेजपाल को हिसार काबू किया गया।
आरोपियों को आज पेश अदालत कर आगामी कार्रवाई के लिए अखलाख को 2 दिन के पुलिस रिमांड व तेजपाल और साजिद अंसारी को जेल भेज दिया गया है।
No comments:
Post a Comment