स्व० हरिहर प्रसाद पटेल का जन्म 25 अप्रैल 1959 को ग्राम- उगई का पूरा (सेरावाँ), अटरामपुर उर्फ नवाबगंज के एक किसान परिवार में हुआ, कृषक पिता स्व० लाला प्रसाद पटेल के इकलौते पुत्र (हरिहर प्रसाद पटेल) थे।
10 अप्रैल यनि रामनवमी को समय 2:00 बजकर 10 मिनट पर लगभग 63 वर्ष की आयु में पातालवासी हुए बाबू जी (हरिहर प्रसाद पटेल) सितम्बर 2021 से हास्पिटलाइज रहे बाबू जी ,बाबू जी किडनी खराब होने की वजह से सप्ताह में दो बार डायलिसिस हो रहा था । बाबू जी अपने जीवन में सज्जनता एवं उत्कृष्ट व्यवहार के लिए क्षेत्र में जाने जाते थे।
बाबू जी भारत सरकार के रक्षामंत्रालय विभाग में तृतीय श्रेणी के कार्मिक के पद पर हुए 30 अप्रैल 2019 को ससम्मान सेवानिवृत्त हुए बाबू जी की सज्जनता एवं अच्छे व्यवहार के कारण रक्षामंत्रालय के अधिकारी द्वारा प्रशस्ति-पत्र से सम्मानित किया गया, बाबू जी के मरणोपरान्त उनके आवास पर 23 अप्रैल 2022 को शाम 4:00 बजे श्रद्धांजलि का कार्यक्रम आयोजित किया गया है। बेटे का बाबू जी (हरिहर प्रसाद पटेल) जी के लिए दो शब्द इतनी जल्दी क्या थी, आखिर आप हम सब को छोड़ कर क्यों चले गए, आप तो माई के बिना 10 मिनट भी नही रह पाते थे
फिर ऐसे कैसे चले गए। अब शाम को मेरे शहर से लौटने का इंतजार कौन करेगा.....आप दुनिया के सबसे महान व्यक्ति थे, आप परिवार के, गाँव एवं क्षेत्र के सभी सदस्यों दिलों में बसे हैं। आप हमारे पूज्य थे और पूज्य रहेंगे। बस वहाँ से हमेशा की तरह अब भी अपना आशीर्वाद देते रहियेगा तथा सदमार्ग पर चलने की प्रेरणा देते रहिएगा....और मैं क्या कहूँ।
छल कपट से दूर, सच्चे, सीधे, हमेशा सभी के मदद के लिए तैयार रहने वाले, अन्याय व जुल्म का मुखर होकर विरोध करने वाले, क्षेत्र व समाज के विकास के लिए समर्पित रहने वाले महान व्यक्ति व महान पिता के हमेशा के लिए चले जाने से मन बहुत व्याकुल है। ईश्वर से प्रार्थना है कि मेरे महान पिता एवं सच्चे साथी को अपने श्रीचरणों में स्थान दें ।#miss_you_babu_ji #जीवनभर_याद_रहेंगे_बाबू_जी , आपका बेटा इंजी. राम बहादुर पटेल, ग्राम - उगई का पूरा (सेरावाँ), अटरामपुर उर्फ नवाबगंज, प्रयागराज - २२९४१२, मो०- नं० - ९७९४१६६०४७, ६३९३९८२८७७
@Salam Khaki
8010884848
7599250450
No comments:
Post a Comment