*फतेहाबाद एसपी सुरेंद्र सिंह भोरिया की नशा तस्करों पर लगातार कार्रवाही पुलिस ने मेडिकल नशा बेचने वालों पर कसा शिकंजा*
*जाखल व टोहाना में दो युवकों को गिरफ्तार कर 7520 नशीली गोलियां बरामद की*
सलाम खाकी न्यूज़
फतेहाबाद, 14 अप्रैल। पुलिस अधीक्षक श्री सुरेन्द्र सिहं भोरिया के दिशा निर्देशानुसार पर मेडिकल नशे की तस्करी करने वालों की धरपकड़ करते हुए एंटी नारकोटिक पुलिस की टीमों ने जाखल व टोहाना क्षेत्र में दो स्थानों से दो युवकों को भारी मात्रा में नशीली गोलियों सहित गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से 7520 नशीली गोलियां बरामद कर दोनों के खिलाफ सम्बंधित थानों में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामले दर्ज किए गए हैं। पुलिस दोनों आरोपियों से सप्लायर बारे पुछताछ कर रही है। दोनों को माननीय अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत मे भेजा जाएगा।
इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए टोहाना डीएसपी शाकिर हुसैन ने बताया कि एक मामले मे एंटी नारकोटिक पुलिस टीम एएसआई कुलदीप सिंह के नेतृत्व जाखल क्षेत्र में गश्त पर थी तो उसे सूचना मिली कि गांव नडैल निवासी संदीप सिंह अपने घर में डाक्टरी की आड़ में नशीली दवाएं बेचने का काम करता है। इस सूचना पर पुलिस टीम ने संदीप के घर के आसपास छिपकर निगरानी शुरू कर दी। इसी दौरान मोटरसाइकिल पर आ रहे संदीप को पुलिस ने शक के आधार पर रोककर उसकी तलाशी ली तो उसके पास एक बैग से 4720 नशीली गोलियां बरामद हुई। जबकि दूसरे मामले में एंटी नारकोटिक सैल फतेहाबाद पुलिस टीम ने टोहाना क्षेत्र में गश्त के दौरान बाईक सवार युवक को गिरफ्तार कर उसके पास से 2800 नशीली गोलियां बरामद की है।
पकड़े गए युवक की पहचान संदीप चुघ उर्फ आशु निवासी भूना रोड, टोहाना के रूप में हुई है। एंटी नारकोटिक सैल फतेहाबाद पुलिस की टीम एएसआई मेजर सिंह के नेतृत्व में टोहाना क्षेत्र में नशे की रोकथाम को लेकर गश्त के दौरान शहीदी गेट के पास पहुंची तो टोहाना शहर की तरफ से मोटरसाइकिल पर आ रहे युवक को पुलिस ने शक के आधार पर रूकने का इशारा किया तो बाईक सवार पुलिस टीम को देखकर घबरा गया और मोटरसाइकिल को
वापस मोडऩे लगे। पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए बाईक सवार युवक को काबू कर उसके पास पॉलीथीन को चैक किया तो उसमें से 2800 नशीली गोलियां बरामद हुई।
सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से
ब्यूरो चीफ़
उजागर सिंह की रिपोर्ट
.
..
No comments:
Post a Comment