Advertisement


 

फतेहाबाद पुलिस व हरियाणा नारकोटिक कंट्रोल ब्यूरो ने नशा तस्करों पर की संयुक्त कार्यवाही


महिला सहित दो लोगों को किया काबू, हेरोइन और चूरापोस्त किया गया बरामद


फतेहाबाद, 9 अप्रैल। नशे का अवैध धंधा करने वालों के खिलाफ फतेहाबाद पुलिस शनिवार को पूरे एक्शन में



 दिखी। जिला पुलिस अधीक्षक श्री सुरेन्द्र सिंह भोरिया के दिशा-निर्देशानुार थाना शहर




 फतेहाबाद पुलिस टीम और हरियाणा स्टेट नारकोटिक कंट्रोल ब्यूरो की टीम ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए शहर में अनेक स्थानों पर छापेमारी की। इस कार्यवाही का नेतृत्व हरियाणा स्टेट नारकोटिक




 कंट्रोल ब्यूरो के डीएसपी प्रदीप यादव और थाना शहर फतेहाबाद से एसआई औमप्रकाश द्वारा किया गया। शहर की गुरूनानकपुरा, शक्ति नगर व इन्द्रपुरा मौहल्ला में की गई छापेमारी के दौरान काफी




 पुलिस बल मौजूद रहा। एसपी ने कहा कि जिला पुलिस को क्षेत्र में नशे की बिक्री करने की शिकायत मिली थी। इन्हीं सूचनाओं के आधार पर इस तरह की छापेमारी कार्यवाही शुरू की गई है जोकि भविष्य में भी जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि फतेहाबाद पुलिस जिले में नशे का अवैध धंधा करने वालों की धरपकड़ को लेकर पूरी तरह सख्त है। इस धंधे से जुड़े लोगों को किसी कीमत पर बख्शा




 नहीं जाएगा। उन्होंने बताया कि आज की छापेमार कार्यवाही के दौरान गुरूनानकपुरा निवासी महिला कमलजीत को काबू कर उसके पास से 25 ग्राम 20 मिली ग्राम हेरोइन बरामद की गई है।




 इसेक अलावा विचार आश्रम मंदिर रोड निवासी हैप्पी नामक युवक को 380 ग्राम डोडा पोस्त सहित काबू किया गया है। डीएसपी प्रदीप यादव ने बताया कि इस तरह का अभियान आगे भी चलता रहेगा।


सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से

 ब्यूरो चीफ़

 उजागर सिंह की रिपोर्ट





-------------------------

No comments:

Post a Comment