Advertisement

चोरी का ट्रक बरामद व दो शातिर अभियुक्त गण दो घण्टे में गिरफ्तार


दिनांक- 24.04.2022 को वादी मुकदमा सरवण कुमार पुत्र स्व0 कृष्णा लाल निवासी भगवानपुर जिला हरिद्वार द्वारा तहरीर दी गयी कि आज दि0 24/4/2022 को मेरा ट्रक जिसका न0 UK06CA 9234 है जिसमे प्रार्थी का 300 बोरी चोकर भरा है दो लोग दिनेश पुत्र अतर सिंह नि0 कृष्णा नगर फिरोजबाद उ0प्र0 व गौरव पुत्र भोपाल सिंह निवासी सुरजनगर मुरादाबाद उ0प्र0 ट्रक को माल सहित चोरी कर ले जाने के सम्बन्ध में दी गयी जिसके आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0- 344/2022 धारा 379 भादवि पंजीकृत किया गया। घटना के सम्बन्ध में तत्काल उच्चाधिकारी गणों को अवगत कराया गया एवं उक्त चोरी ट्रक की सूचना तत्काल आर0टी0 सेट कें माध्यम सें कन्ट्रोल रूम रूड़की को जनपद के सभी थाना/शाखाओं को प्रेषित करने हेतु दी गयी। श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद हरिद्वार द्वारा श्रीमान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदय को तत्काल संघन चैकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिये गये। निर्देशों के अनुपालन में श्रीमान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदय द्वारा श्रीमान क्षेत्राधिकारी मंगलौर महोदय एवं प्रभारी निरीक्षक भगवानपुर के निकट पर्यवेषण में थाना स्थानीय पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र के बोर्डर एवं चौराहों पर चैकिंग करना शुरू कर दिया परिणाम स्वरूप दौराने चैकिंग पुलिस टीम द्वारा खानपुर चौक भगवानपुर पर ट्रक सं0- न0 UK06CA 9234 रंग लाल को चैक किया गया जिसे दिनेश पुत्र अतर सिंह निवासी मौहल्ला कृष्ण नगर थाना उत्तर जिला फिरोजाबाद चला रहा था तथा उसके साथ गौरव पुत्र भोपाल निवासी सुरजनगर ठाकुर द्वारा मुरादाबाद उ0प्र0 बैठे ट्रक में बैठा हुआ था।

शख्ती से पूछताछ करने पर उक्त ट्रक को सरवती विधा मन्दिर के पास इमली रोड़ भगवानपुर से चोरी करना स्वीकार किया गया तत्पश्चात पुलिस टीम द्वारा अभि0गणों को चोरी के ट्रक व माल के साथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है। अभि0गणों को समय से माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है । पूछताछ अभि0गणः अभि0गणों से पूछताछ की गयी तो दिनेश उपरोक्त ने बताया कि मेरी जान पहचान गौरव जो पंजाबी ढाबा भगवानपुर में काम करता है से हुई थी क्योंकि मैं उस ढाबे में खाना खाने के लिए जाया करता था। अधिक पैसो के लालच में आकर हम दोनो ने मिलकर इस ट्रक को चोरी करने की योजना बनायी थी। योजना के अनुसार जब यह ट्रक सरस्वती विधा मन्दिर के पास इमली रोड़ पर खड़ा था तो हम दोनो ने चुपचाप आकर इस ट्रक को मय माल के चोरी कर लिया था जिसे हम दोनो बैचने के लिए ले जा रहे थे कि रास्ते में पुलिस ने पकड़ लिया गय। नाम पता गिरफ्तार अभि0गण–1- दिनेश पुत्र अत्तर सिंह निवासी मौहल्ला कृष्णा नगर थाना उत्तर जिला फिरोजाबाद , 2- गौरव पुत्र भोपाल निवासी ठाकुर द्वारा थाना सूरजनगर जिला मुरादाबाद उ0प्र0 ,बरामदगी सामान का विवरणः-1- ट्रक सं0- न0 UK06CA 9234 रंग लाल, 2- 300 बोरी चोकर , बरामदगी कीमत करीब- 45 लाख रूपये । पुलिस टीम का विवरणः- 1- श्री अमरजीत सिंह (प्रभारी निरीक्षक) थाना भगवानपुर 2- उ0नि0 अनिल बिष्ट थाना भगवानपुर ,3- हे0का0प्रो0 45 युवराज सिंह, 4- का0 1428 रविदत्त , 5- का0 1558 हरदयाल, 6- का0 955 सुधीर चौधरी, 7- का0 चालक लाल सिंह

@Salam Khaki

8010884848

7599250450

No comments:

Post a Comment