माननीय पुलिस महानिदेशक हरियाणा के निर्देश पर चलाये गये *पुलिस दृश्यता दिवस* के तहत हिसार पुलिस ने पुलिस अधीक्षक हिसार श्री लोकेंद्र सिंह,आईपीएस द्वारा दिए गये आदेशों के तहत *आज दिनांक 28.04.2022 को सुबह 09.00 AM से 3.00 PM तक पुलिस दृश्यता दिवस मनाया गया।*
पुलिस दृश्यता दिवस के दौरान जिला पुलिस हिसार की 45 पैदल गस्त टीमों ने शहर में अलग-अलग स्थानों पर पुलिस गस्त की। जिला पुलिस ने 227 गली,79 मार्केट क्षेत्र तथा97 लोकेशन को कवर किया। इसके साथ ही वाहनों की जांच कर संदिग्ध दिखने वाले व्यक्तियों से पूछताछ की गई।
पुलिस दृश्यता दिवस के दौरान सभी उप पुलिस अधीक्षकों सहित कुल 529 पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों ने भाग लिया। पुलिस दृश्यता दिवस का मुख्य उद्देश्य आमजन में पुलिस की मौजूदगी सुनिश्चित करना है जिससे नागरिकों में सुरक्षा की भावना तथा असामाजिक तत्वों में भय का माहौल हो।
पुलिस अधीक्षक महोदय ने आमजन से अपील की है कि अफवाहों पर ध्यान ना दें, पुलिस का कानून व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करें। यदि किसी भी नागरिक को नशा तस्करी, अवैध रूप से जुआ, सट्टा, अवैध शराब या अन्य किसी भी अपराध की जानकारी मिले तो तुरंत पुलिस को सूचित करे।
No comments:
Post a Comment