कैराना। कोतवाली पर तैनात एस आई गौतम सिंह ने पुलिसअधीक्षक शामली सुकीर्ति माधव के आदेशानुसार चलाये जा रहे महिलाओं के विरूद्ध अपराध की रोकथाम एवं महिला अपराधों से संबंधित वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी अभियान के तहत पवन पुत्र प्रेम सिंह निवासी ग्राम घीसूगढ थाना कैराना गिरफ्तार कर चालान कर दिया। आपको बता दें गत माह की 24 मार्च को कोतवाली पर छेड़छाड़ से तंग आकर पिडिता ने शिकायत दर्ज कराई थी।
@Salam Khaki
8010884848
7599250450
No comments:
Post a Comment